भारत में 24 जून को लॉन्च होगा Vivo T4 Lite 5G, कंपनी का दावा- 10 हजार से कम में मिलेगी सबसे बड़ी बैटरी
चीनी टेक ब्रांड Vivo भारत में 24 जून को Vivo T4 Lite 5G लॉन्च करेगा। ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 6.74-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा जिसमें 1000 nits पीक ब्राइटनेस होगी। Vivo T4 Lite 5G में 6000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि 10000 रुपये के सेगमेंट में ये फीचर पहली बार किसी फोन में मिलेगा। ये फोन Flipkart पर उपलब्ध होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक ब्रांड ने गुरुवार को ऐलान किया कि Vivo T4 Lite 5G अगले हफ्ते इंडिया में लॉन्च होगा। ये नया Vivo T सीरीज स्मार्टफोन पिछले साल जून में लॉन्च हुए Vivo T3 Lite 5G का सक्सेसर होगा। Vivo T4 Lite 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट होगा और 6.74-इंच डिस्प्ले, 1,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। जारी टीजर के मुताबिक फोन में 6,000mAh बैटरी होगी। Vivo T4 Lite 5G को देश में Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
Vivo T4 Lite 5G का इंडिया लॉन्चस डिटेल
कंपनी ने प्रेस इनवाइट के जरिए बताया कि Vivo T4 Lite 5G का इंडिया लॉन्च 24 जून को दोपहर 12 बजे होगा। Vivo ने अपनी इंडिया वेबसाइट पर लॉन्च को टीज करने के लिए डेडिकेटेड वेबपेज भी बनाया है।
Vivo T4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo इंडिया वेबसाइट की लिस्टिंग कंफर्म करती है कि Vivo T4 Lite 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट होगा। साथ ही इसमें 6.74-इंच डिस्प्ले होगा, जो TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। डिस्प्ले हाई ब्राइटनेस मोड में 1,000 nits पीक ब्राइटनेस देगा।
ऑफिशियल पोस्टर में Vivo T4 Lite 5G दो कलर ऑप्शन्स और डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ दिखाया गया है। फोन में डुअल SIM सपोर्ट होगा और 2TB तक एक्सपांडेबल स्टोरेज मिलेगा। फोन Flipkart, Vivo इंडिया वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo T4 Lite 5G में 6,000mAh बैटरी होगी और कंपनी का दावा है कि 10,000 रुपये सेगमेंट में ये फीचर पहली बार किसी फोन में मिलेगा। बैटरी सिंगल चार्ज पर 70 घंटे से ज्यादा म्यूजिक प्लेबैक, 19 घंटे से ज्यादा गेमिंग और 22 घंटे से ज्यादा वीडियो स्ट्रीमिंग ऑफर करेगी। इसे Vivo का सबसे अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन भी बताया गया है।
Vivo T4 Lite 5G पिछले साल के Vivo T3 Lite 5G का सक्सेसर होगा। ये स्मार्टफोन iQOO Z10 Lite 5G जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स शेयर करता नजर आ रहा है, जो इस हफ्ते भारत में 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।