UP Bijli Bill Online: ऑनलाइन कैसे चेक करें बिजली बिल, मोबाइल से ही करें पेमेंट; जानें आसान तरीका
UPPCL ने एक नया डिजिटल पोर्टल पेश किया है जिससे बिजली बिल देखना और भुगतान करना अब आसान हो गया है। घर बैठे कुछ आसान स्टेप्स के साथ आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन देख सकते हैं और UPI या क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं UPPCL पोर्टल से बिजली बिल का भुगतान करें और समय बचाएं। यह प्रक्रिया सुरक्षित और सरल है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करके भुगतान करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। जी हां, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी UPPCL ने एक खास डिजिटल पोर्टल पेश किया है जिससे राज्य के करोड़ों निवासियों को बड़ी राहत मिली है। इस पोर्टल का इस्तेमाल करके आप घर बैठे आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करते हुए ऑनलाइन बिजली बिल भर सकते हैं। चलिए पहले तो बिल चेक करने का प्रोसेस जानते हैं इसके बाद स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन भुगतान कैसे करें, यह भी जान लेते हैं...
UPPCL बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे देखें?
- इसके लिए सबसे पहले UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब होमपेज पर 'माई कनेक्शन' वाले सेक्शन में जाएं और 'व्यू बिल' को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आप नेक्स्ट पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से अपना डिस्कॉम सेलेक्ट करें।
- अब अपना 12-डिजिट का अकाउंट नंबर एंटर करें और अपना पासवर्ड डालें।
- यहां से अब एक इमेज वेरिफिकेशन कोड डालना होगा।
- जरूरी जानकारी डालने के बाद 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें।
- यहां अब आपको अपना बिजली बिल शो हो जाएगा।
UPPCL पोर्टल पर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे भरें?
- इसके लिए भी आपको यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होमपेज पर मिलने वाले सभी ऑप्शंस में से बिल पे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- भुगतान करने के लिए भी आपको अब पहले अपना डिस्कॉम सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद अब अपना 12-डिजिट का अकाउंट नंबर और पासवर्ड एंटर करें।
- अब इमेज वेरिफिकेशन कोड एंटर करें।
- जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपको अपना बिजली बिल दिख जाएगा।
- यहां से आप अब बिल पे करने के लिए उपलब्ध पेमेंट मेथड चुन सकते हैं।
- आप UPI या क्रेडिट, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट कर सकते हैं।
- पेमेंट मेथड सेलेक्ट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड आएगा।
- OTP डालने के बाद पेमेंट कर दें।
UPI ऐप्स से भी भर सकते हैं बिजली बिल
आप चाहें तो UPI ऐप्स जैसे गूगल पे, Phonepe और Amazon Pay का इस्तेमाल करते हुए भी बिजली का बिल ऑनलाइन भर सकते हैं। इसके लिए भी आपको बस पहले अपना डिस्कॉम सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद कस्टमर ID डालकर आप अपना बिल पे कर सकते हैं।
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप घर बैठे न सिर्फ बिजली का बिल चेक कर सकते हैं बल्कि उसे ऑनलाइन आसानी से भर भी सकते हैं। इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा। यह मेथड पूरी तरह से सेफ है। ज्यादा जानकारी के लिए आप UPPCL पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।