7,300mAh बैटरी वाले Vivo T4 5G की सेल भारत में शुरू, इन दो बैंक कार्ड्स पर मिलेगा 2,000 रुपये का डिस्काउंट
Vivo T4 5G 7300mAh बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 के साथ 22 अप्रैल को भारत में लॉन्च हुआ था। आज यानी 29 अप्रैल से Flipkart पर इसकी सेल शुरू हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 21999 रुपये है। ग्राहक HDFC/SBI कार्ड्स पर 2000 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं। फोन में 6.77-इंच AMOLED 50MP कैमरा और 90W चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने 22 अप्रैल को भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo T4 5G लॉन्च था। इस नए स्मार्टफोन को 7,300mAh बैटरी और Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। अब, कंपनी ने Flipkart के जरिए इसकी सेल शुरू कर दी है। बायर्स Vivo T4 5G पर कुछ बेहतरीन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप 20,000 रुपये से कम में स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो Vivo T4 5G आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Vivo T4 5G की भारत में कीमत
Vivo T4 5G की सेल Flipkart पर आज, यानी 29 अप्रैल 2025 से दोपहर 12 बजे शुरू हो चुकी है। HDFC और SBI डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी एक्सचेंज का मौका भी दे रही है, जिसमें 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
Vivo T4 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये रखी गई है। Flipkart स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट और Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक दे रहा है। साथ ही, 4,000 रुपये प्रति माह की EMI सुविधा भी उपलब्ध है। नया स्मार्टफोन एमराल्ड ब्लेज और फैंटम ग्रे कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
Vivo T4 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo T4 5G में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर है, जिसका AnTuTu बेंचमार्क पर 820K+ स्कोर है। इसमें 17.2 सेमी (6.77 इंच) का बड़ा और ब्राइट क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले SGS ब्लू-लाइट फिल्टर आई प्रोटेक्शन और Schott Shield ग्लास प्रोटेक्शन से प्रोटेक्टेड है।
Vivo T4 5G का एक खास फीचर इसकी 7,300mAh बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसमें कार्बन नैनोट्यूब कंडक्शन, इलेक्ट्रोड रीशेपिंग, और नैनो केज स्ट्रक्चर जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये टेक्नोलॉजी बैटरी की ओवरऑल हेल्थ को को इंप्रूव करती है।
Vivo T4 5G में OIS के साथ 50MP Sony IMX882 AI कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा, यह Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। फोन का वजन 199 ग्राम और मोटाई 7.89mm है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।