Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 5G कब होगा लॉन्च, मिलेंगे कौन से फीचर्स; यहां जानें सबकुछ

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 07:32 PM (IST)

    Vivo T4 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। जारी टीजर के मुताबिक इस फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें बड़ी बैटरी और पिछले मॉडल यानी Vivo T3 5G के मुकाबले फास्ट चार्जिंग स्पीड भी मिलेगी। इस फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन भी लीक के जरिए सामने आ चुका है। कुछ पुरानी लीक्स में Vivo T4 5G की प्राइस रेंज की डिटेल भी सामने आई थी।

    Hero Image
    Vivo T4 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo T4 5G भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। इस हैंडसेट को Snapdragon चिपसेट, बड़ी बैटरी और पिछले Vivo T3 5G मॉडल से फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ टीज किया गया है। हालिया रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के मेजर फीचर्स जैसे डिस्प्ले, चिपसेट, बैटरी, चार्जिंग और कैमरा डिटेल्स का खुलासा हुआ है। फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन्स भी लीक हो चुके हैं। पहले की लीक्स में Vivo T4 5G की कीमत रेंज और रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स का भी जिक्र था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 5G की लॉन्च डिटेल

    91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T4 5G अप्रैल 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन के लिए Flipkart का लाइव माइक्रोसाइट बताती है कि ये ई-कॉमर्स साइट और Vivo India ई-स्टोर के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

    इस फोन के एमराल्ड ब्लेज और फैंटम ग्रे कलर ऑप्शन्स में आने की उम्मीद है। एमराल्ड ब्लेज ऑप्शन में कैमरा मॉड्यूल के आसपास गोल्ड एक्सेंट्स दिखाई दिए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में 'फ्लैगशिप-इंस्पायर्ड डिजाइन' होगा।

    लीक हुई तस्वीरों में Vivo T4 5G में बड़ा सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है, जिसमें दो कैमरा सेंसर्स और एक LED रिंग शामिल है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाहिने किनारे पर हैं।

    रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T4 5G में 6.67-इंच फुल-HD+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट और 7,300mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ये Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 स्किन के साथ आएगा।

    फोटोग्राफी के लिए, Vivo T4 5G में 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर OIS सपोर्ट के साथ और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर रियर में हो सकता है, जबकि फ्रंट में 32-मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा। हैंडसेट में IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। इसकी मोटाई 8.1mm होगी और वजन लगभग 195 ग्राम हो सकता है।

    पहले की लीक्स के मुताबिक, Vivo T4 5G की कीमत भारत में 20,000 से 25,000 रुपये के बीच हो सकती है। ये फोन 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स में उपलब्ध हो सकता है। जल्द ही बाकी जानकारियां भी सामने आने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Vivo Pad 5 Pro, Pad SE और Watch 5 के फीचर्स आए सामने, क्या होगा खास?