Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले Vivo Pad 5 Pro, Pad SE और Watch 5 के फीचर्स आए सामने, क्या होगा खास?

    Vivo इस महीने X200s और X200 Ultra स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगा जिनमें Zeiss कैमरा और डेडिकेटेड बटन होगा। साथ ही Vivo Pad 5 Pro Pad SE (12.5-इंच) और Watch 5 भी आएंगे। Vivo Pad 5 Pro के ऑफिशियल रेंडर्स से पता चलता है कि ये ब्लू ग्रे पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में आएगा। आइए जानते हैं इन डिवाइसेज के बारे में बाकी डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 03 Apr 2025 06:15 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo Pad 5 Pro को लेकर जानकारियां सामने आई हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo इस महीने के अंत में अपने X200s और X200 Ultra हैंडसेट्स को अनवील करेगा। X200s का डिजाइन और कलर ऑप्शन्स पहले ही सामने आ चुके हैं, जबकि X200 Ultra के 'डेडिकेटेड' कैमरा बटन को ऑफिशियली टीज किया गया है। कंपनी ने पहले कंफर्म किया था कि ये स्मार्टफोन्स Vivo Pad 5 Pro और Pad SE टैबलेट्स के साथ लॉन्च होंगे। इसके अलावा, Vivo Watch 5 भी इस लाइनअप का हिस्सा होगा। इन डिवाइसेज के डिजाइन और कलर ऑप्शन्स को टीज किया गया है और अब इनके कुछ मेजर फीचर्स ऑनलाइन सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Pad 5 Pro, Pad SE, Watch 5 के मेजर फीचर्स

    Vivo Pad 5 Pro के ऑफिशियल रेंडर्स से पता चलता है कि ये ब्लू, ग्रे, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में आएगा और इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट होगा। GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 13-इंच LCD स्क्रीन होगी, जो 3.1K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। ये MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट से पावर्ड होगा और इसमें 12,000mAh की बैटरी होगी, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ये टैबलेट 8GB और 12GB RAM ऑप्शन्स के साथ आएगा, जिसमें 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा।

    वहीं, Vivo Pad SE को एक किफायती ऑप्शन के तौर पर पेश किया जाएगा। इसमें 12.5-इंच LCD स्क्रीन और 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। ये 6GB और 8GB RAM ऑप्शन्स के साथ आएगा, जिसमें 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज होगा। इस टैबलेट को ब्लू, टाइटेनियम और डार्क ग्रे कलर ऑप्शन्स में टीज किया गया है।

    Vivo Watch 5 का ऑफिशियल माइक्रोसाइट कंफर्म करता है कि ये स्मार्ट वियरेबल BlueOS पर चलेगा। ये स्टार ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और स्टेनलेस स्टील बेल्ट कलर ऑप्शन्स में आएगा। इसमें राउंड AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसके दाहिने किनारे पर डिजिटल क्राउन दिया जाएगा।

    Vivo X200s लैवेंडर और मिंट ब्लू शेड्स में कंफर्म हुआ है। इसमें बड़ा, सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल होगा, जो Zeiss-सपोर्टेड ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका डिस्प्ले फ्लैट होगा, जिसमें बहुत पतले और एकसमान बेजल्स होंगे। वहीं, Vivo X200 Ultra वेरिएंट में 'डेडिकेटेड' कैमरा बटन टीज किया गया है।

    उम्मीद है कि इन डिवाइसेज के बारे में जल्द ही और भी जानकारियां सामने आ जाएंगी। फिर हमे इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज्यादा आइडिया हो पाएगा।

    यह भी पढ़ें: Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन DSLR जैसे कैमरा के साथ जल्द करेगा एंट्री, लॉन्चिंग से पहले जानें खूबियां