Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन DSLR जैसे कैमरा के साथ जल्द करेगा एंट्री, लॉन्चिंग से पहले जानें खूबियां
Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन जल्द ही DSLR जैसे कैमरा के साथ लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने सीधे इस फोन का कंपैरिजन Phone 16 प्रो मैक्स से किया है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फोन कैमरा के मामले में कितना जबरदस्त होने वाला है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा ये वही चिपसेट है जो Galaxy S25 Ultra जैसे फ्लैगशिप में देखने को मिलता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी सिर्फ कैमरा की वजह से आईफोन को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो आपके लिए वीवो भी कुछ खास ला रहा है। जी हां, जल्द ही वीवो आईफोन को टक्कर देने के लिए अपनी एक्स सीरीज में के पावरफुल कैमरा सेंट्रिक फोन ला रहा है। दरअसल ब्रांड ने इस साल की शुरुआत में ही भारतीय बाजार में वीवो एक्स200 प्रो और वीवो एक्स200 को लॉन्च किया था। तभी से ऐसा कहा जा रहा रहा था कि कंपनी इस सीरीज में जल्द ही एक नया मॉडल भी लाएगी। अब कंपनी चीन में डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसने पहले ही इसके आने की सूचना दे दी है।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह अपने पिछले वीवो एक्स100 अल्ट्रा की तुलना में बड़े कैमरा अपग्रेड ऑफर करेगा, साथ ही डिजाइन और कस्टम चिपसेट में अपग्रेड भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, वीवो ने डिवाइस की वीडियो स्टेबिलाइजेशन कैपेबिलिटीज को भी टीज किया है। कंपनी ने सीधे इस फोन का कंपैरिजन Phone 16 प्रो मैक्स से किया है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फोन कैमरा के मामले में कितना जबरदस्त होने वाला है।
वीवो के सीईओ ने Vivo X200 Ultra को किया टीज
हाल ही में वीवो के CEO हान बॉक्सियाओ ने वीवो एक्स200 अल्ट्रा का एक वीडियो परफॉर्मेंस वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें इसका कंपैरिजन iPhone 16 प्रो मैक्स से किया गया है। वीडियो में वीवो एक्स200 अल्ट्रा पर काफी बेहतर स्टेबिलाइजेशन दिखाया गया है। वीडियो से यह भी पता चल गया है कि फोन एक पावरफुल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा के साथ आ सकता है, जो तीनों कैमरा लेंस में फुल-फोकस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन लाएगा।डिवाइस में 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग और 4K 120 FPS पर रिकॉर्ड की सुविधा मिलेगी वाली है।
Ultra-wide photos captured by the vivo X200 Ultra look absolutely stunning!
This is the power of 1/1.28" LYT-818 ultra-wide sensor.
It is extremely rare for a phone to have an UW sensor this good. pic.twitter.com/ppcgJX190h
— Alvin (@sondesix) April 1, 2025
DSLR कैमरा को दे रहा टक्कर
यही नहीं वीडियो के साथ एक अनबॉक्सिंग इमेज भी शेयर की गई है, जिसमें iPhone 16 Pro Max और Canon 5D Mark IV जैसे प्रोफेशनल DSLR कैमरा की तुलना में फोन की लो लाइट वाली फोटोग्राफी दिखाई गई है। वीवो के इस फोन में अल्ट्रा-वाइड कैमरे के लिए 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-818 सेंसर मिलने की उम्मीद है। फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए इसमें दो डेडिकेटेड कैमरा और इमेज प्रोसेसिंग चिपसेट Vivo V3+ और Vivo V S1 मिलेंगे।
सबसे पावरफुल चिपसेट देगा पावर
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा, ये वही चिपसेट है जो Galaxy S25 Ultra जैसे अन्य अल्ट्रा-फ्लैगशिप में देखने को मिलता है। इसे 12GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 16GB तक रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा डिवाइस में LTPO टेक्नोलॉजी के साथ 6.78-इंच AMOLED पैनल और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50MP मेन वाइड लेंस और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलने वाला है। यही नहीं इस फोन में खास डुअल IP रेटिंग IP69 और IP68 भी होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।