Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 हजार रुपये से कम में Vivo T3x 5G करने जा रहा धमाकेदार एंट्री, लॉन्च डेट से हटा पर्दा

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 05:15 PM (IST)

    एक नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। वीवो अपने ग्राहकों के लिए एक नया फोन लाने जा रहा है। वीवो भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo T3x 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को कंपनी 15 हजार रुपये से कम कीमत पर ला रही है। कीमत को लेकर कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी है।

    Hero Image
    15 हजार रुपये से कम में Vivo T3x 5G करने जा रहा धमाकेदार एंट्री, इस दिन होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। वीवो अपने ग्राहकों के लिए एक नया फोन Vivo T3x 5G लॉन्च करने जा रहा है।

    इस फोन को कंपनी 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च करने जा रही है। अभी तक फोन का डिजाइन सामने आया था। अब कंपनी ने नए फोन को लॉन्च करने की तारीख की जानकारी दे दी है।

    कब लॉन्च होगा Vivo T3x 5G

    15 हजार रुपये से कम में Vivo T3x 5G करने जा रहा धमाकेदार एंट्री, लॉन्च डेट से हटा पर्दा

    Vivo T3x 5G को कंपनी 17 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में टीज किया है। फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। इसके अलावा, फोन को लेकर कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट से भी लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Vivo T3x 5G फ्लिपकार्ट पर हुआ टीज, 15000 रुपये से कम में 6000 mAh की बैटरी के साथ होगा लॉन्च

    किन खूबियों के साथ आ रहा है Vivo T3x 5G

    Vivo T3x 5G को लेकर कंपनी की ओर से जानकारी दी गई  है कि डिवाइस 5G स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही डिवाइस की कीमत 15 हजार रुपये से कम होगी।

    फोन के प्रोसेसर को लेकर कंपनी 12 अप्रैल को जानकारी देगी। इसके बाद बैटरी को लेकर जानकारियां 15 अप्रैल को जारी होंगी। 

    फोन के डिजाइन की बात करें डिवाइस डुअल कैमरा के साथ लाया जा रहा है। फोन बैक साइड से सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ नजर आया है।

    फोन सिमरी बैक पैनल, पावर बटन और दायीं ओर एक वॉल्यूम रॉकर के साथ नजर आया है।