Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आपके फोन में छुपी हुई हैं कई जानकारियां, इन सीक्रेट कोड की मदद से जान जाएंगे सारे राज

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 04:00 PM (IST)

    एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। एंड्रॉइड सीक्रेट कोड खास कर उन मौकों पर काम के साबित हो सकते हैं जब आप अपना फोन गलती से लॉक कर दें या फोन कहीं खो दें।एंड्रॉइड सीक्रेट कोड दो तरह के होते हैं- USSD (Unstructured Supplementary Service Data) और MMI (Man Machine Interface)

    Hero Image
    आपके फोन में छुपी हुई हैं कई जानकारियां, इन सीक्रेट कोड की मदद से जान जाएंगे सारे राज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए बहुत सी ऐसी जानकारियां होती हैं, जो हमसे छुपी हुई होती है। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो सीक्रेट कोड के साथ फोन में छुपी इन जानकारियों को चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉइड सीक्रेट कोड खास कर उन मौकों पर काम के साबित हो सकते हैं, जब आप अपना फोन गलती से लॉक कर दें या फोन कहीं खो दें।

    क्या हैं एंड्रॉइड सीक्रेट कोड, कैसे करें इस्तेमाल

    एंड्रॉइड सीक्रेट कोड दो तरह के होते हैं- USSD (Unstructured Supplementary Service Data) और MMI (Man Machine Interface)

    • USSD कोड की बात करें तो इन कोड के साथ नेटवर्क ऑपरेटर के बारे में जानकारियां पाई जा सकती हैं।
    • MMI कोड की बात करें तो इन कोड के साथ ब्रांड और स्मार्टफोन के मॉडल के बारे में जानकारियां पाई जा सकती हैं।

    इन कोड के साथ फोन से कई सारी छुपी हुई जानकारियों को चेक किया जा सकता है। इन कोड की मदद से आपके खराब डिवाइस को इंजीनियर रिपेयर कर सकता है।

    अब सवाल आता है कि इन सीक्रेट कोड्स का इस्तेमाल कैसे करें। सीक्रेट कोड का इस्तेमाल बेहद आना है। इसके लिए फोन के डायलर स्क्रीन का इस्तेमाल करना होगा। कोड एंटर करने के बाद कॉल बटन पर प्रेस करना होगा।

    ये भी पढ़ेंः फीचर फोन यूजर को चाहिए दमदार बैटरी और कैमरा वाला Smartphone, दाम भी हो 10 हजार रुपये से कम

    एंड्रॉइड सीक्रेट कोड

    *#06# - इस कोड की मदद से फोन का IMEI number चेक कर सकते हैं।

    *#07# - इस कोड के साथ फोन का Specific Absorption Rate (SAR) चेक कर सकते हैं।

    *#*#225#*#* - इस कोड के साथ फोन की calendar storage info चेक कर सकते हैं।

    *#*#426#*#* - इस कोड के साथ फोन की Google Play Service info चेक कर सकते हैं।

    *#*#1234#*#* - इस कोड के साथ फोन के PDA software version को चेक कर सकते हैं।

    *#12580*369# - इस कोड के साथ फोन की software and hardware info चेक कर सकते हैं।

    *#7465625# - इस कोड के साथ फोन के लॉक स्टेटस को लेकर जानकारी पाई जा सकती है।

    *#*#232338#*#* - इस कोड के साथ डिवाइस के MAC address को चेक किया जा सकता है।

    *#*#2663#*#* - इस कोड के साथ फोन के touchscreen version की जानकारी पा सकते हैं।

    *#*#3264#*#* - इस कोड के साथ फोन के RAM version की जानकारी पा सकते हैं।