Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo के फोन पर शानदार छूट, सस्ते दाम में खरीदने का मौका; खूबियां भी हैं दमदार

    Vivo T3 Pro Price Cut Vivo के 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। ऑफर्स के बाद इस फोन की प्रभावी कीमत काफी कम हो जाती है। इसमें दो वेरिएंट बिक्री के लिए मौजूद हैं। फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। फोन में क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर है।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Wed, 29 Jan 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    वीवो के इस फोन पर मिल रही शानदार छूट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप मिड-रेंज में नया स्मार्टफोन लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर एक शानदार डील मिल रही है। Vivo T3 Pro को फ्लिपकार्ट से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इस पर मिल रहे ऑफर्स के बाद फोन की प्रभावी कीमत काफी कम हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। यह फोन Vivo T2 Pro का सक्सेसर है। इस पर क्या डील मिल रही है और इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। यहां बताने वाले हैं।

    Vivo T3 Pro प्राइस और ऑफर्स

    Vivo T3 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 22,999 रुपये है, जो पहले 24,999 रुपये थी। यानी इस पर सीधे ही 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 1500 रुपये तक का एडिशनल बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है।

    फोन को स्टैंडटोन ऑरेंज और एमराल्ड ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसकी अच्छी कीमत मिल सकती है। जिसके बाद कीमत और भी कम हो जाएगी।

    Vivo T3 Pro स्पेसिफिकेशन

    वीवो टी3 प्रो में 6.77 इंच का कर्व्ड FHD+ एमोलेड पैनल है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर है। इसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- Apple ने iPhone यूजर्स के लिए जारी किया नया अपडेट, डाउनलोड करते ही देखने को मिलेंगे ये फीचर्स

    फोन में 5,500 mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कंपनी का कहना है कि फोन को केवल 46 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। यह Android 14 बेस्ड FunTouchOS 14 पर चलता है और इसमें 2 और OS अपग्रेड मिलेंगे। कैमरे के मामले में स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी शूटर और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है।

    डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा भी है। फोन को पानी-धूल से सेफ रखने के लिए IP64 की रेटिंग मिली हुई है। इसमें एआई इरेज और एआई इनहान्स जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Samsung का तोहफा, नया फोन लॉन्च करते ही Galaxy S24 को कर दिया इतना सस्ता, कीमत जानकर हो जाएगा दिल खुश!