Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple ने iPhone यूजर्स के लिए जारी किया नया अपडेट, डाउनलोड करते ही देखने को मिलेंगे ये फीचर्स

    Apple ने आज अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट अपडेट iOS 18.3 जारी किया है। ये अपडेट कई नए फीचर्स और इंप्रूवमेंट लेकर आया है जिसमें विज़ुअल इंटेलिजेंस और रिफाइंड नोटिफिकेशन समरीज में एडवांस्मेंट शामिल है। कंपनी कैलकुलेटर ऐप में एक मेजर फंक्शनैलिटी वापस लेकर भी आई है। आइए जानते हैं इस अपडेट के बारे में विस्तार से बाकी बातें।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 28 Jan 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Apple ने iPhone के लिए नए अपडेट iOS 18.3 को जारी किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने सोमवार को iPhone के लिए iOS 18.3 अपडेट जारी किया। ये इससे पहले के दो अपडेट की तुलना में काफी छोटा है, जिसमें नोटेबल फीचर्स पेश किए गए थे। इन अपडेट्स में अधिकांश Apple Intelligence यानी कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सूट का हिस्सा थे। हालांकि, नए अपडेट में नोटिफिकेशन समरीज में एक बड़ा बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में Apple इंटेलिजेंस-पावर्ड फीचर द्वारा न्यूज हेडलाइन्स के गलत समरीज जनरेट करने के लिए कंपनी की आलोचना हुई थी। नए अपडेट में कैलकुलेटर ऐप और Apple इंटेलिजेंस के ऑप्ट-इन सिस्टम से संबंधित अन्य बदलाव भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone के iOS 18.3 अपडेट में क्या है नया?

    Apple द्वार रिलीज की गईं नोट्स के मुताबिक, iOS 18.3 अपडेट मौजूदा मॉडल्स के साथ कंपैटिबल है जो iOS 18 को सपोर्ट करते हैं। अपडेट में सबसे खास एडिशनमें से एक नोटिफिकेशन समरीज में बदलाव है। ये फीचर अब डिफॉल्ट तरीके से ऑफ है और इसे न्यूज एंड एंटरटेनमेंट कैटेगरी के लिए हटा दिया गया है। यूजर्स जो इसका इस्तेमाल करने के लिए ऑप्ट-इन करते हैं, वे ऐसा तब कर पाएंगे जब इसे फिर से उपलब्ध कराया जाएगा।

    इस फीचर को पिछले साल iOS 18.1 के साथ पेश किया गया था। ये नोटिफिकेशन्स से मिली जानकारी को कंडेंस करता है ताकि यूजर्स समराइज्ड फॉर्मेट में जरूरी जानकारियों को जल्दी से स्कैन कर सकें। हालांकि, कंपनी को हाल ही में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। खास तौर पर BBC से, जिसने AI समरीज में झूठी जानकारी जोड़े जाने के बारे में Apple से कॉन्टैक्ट किया। लेकिन, उस समय एपल ने इस फीचर को हटाया या फिक्स नहीं किया था। हालांकि, अब लेटेस्ट अपडेट में इसे डिसेबल कर दिया गया है। ये अब एक वॉर्निंग के साथ भी दिखाई देता है जो कहता है कि 'इसमें errors हो सकते हैं।'

    नोटिफिकेशन समरीज में एक और बदलाव इसकी प्रेजेंटेशन का है। Apple का कहना है कि अब यह इटैलिसाइज्ड टेक्स्ट के साथ दिखाई देगा ताकि यूजर्स इसे अन्य नोटिफिकेशन्स से बेहतर ढंग से अलग कर सकें।

    Apple ने Apple इंटेलिजेंस को एक ऑप्ट-आउट फीचर भी बना दिया है। पहले से ऑप्ट-इन, यूजर्स को अब मैनुअली ऑप्ट-आउट करना होगा अगर वे Apple के AI सूट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। ये ऑप्शन सेटिंग्स ऐप में Apple इंटेलिजेंस एंड सिरी सेटिंग्स पेन में मौजूद है।

    विजुअल इंटेलिजेंस में भी हुए बदलाव

    विजुअल इंटेलिजेंस में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। Apple का कहना है कि यूजर्स अब पोस्टर या फ्लायर से कैलेंडर में एक इवेंट एड कर सकते हैं। इसके अलावा, ये जानवरों और पौधों की एक बड़ी रेंज की पहचान कर पाएगा। ये फीचर iPhone 16 मॉडल्स के लिए एक्सक्लूसिव है और कैमरा कंट्रोल बटन के जरिए एक्सेसिबल है।

    इस बीच, कंपनी कैलकुलेटर ऐप में एक मेजर फंक्शनैलिटी वापस ले आई है। iOS 18 के साथ, Apple ने बार-बार इक्वल्स साइन पर टैप करके लास्ट मैथमेटिकल ऑपरेशन को दोहराने की एबिलिटी को हटा दिया था। iOS 18.3 इसे वापस लाता है। इन बदलावों के साथ, अपडेट में Genmoji, HealthKit और राइटिंग टूल्स से संबंधित बग्स के लिए फिक्स भी हैं। ये सभी फीचर्स iPhone के लिए उपलब्ध भी हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: कौन है AI का चाइनीज 'जादूगर' Liang Wenfeng? जिसने अमेरिका के टेक दिग्गजों को हिला कर रख दिया!