Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    vivo T2 Pro 5G: 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले वाले फोन की कल होगी एंट्री, लॉन्चिंग से पहले कैमरा डिटेल आई सामने

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 03:37 PM (IST)

    vivo T2 Pro 5G Launching On 22 September 2023 vivo T2 Pro 5G भारत में कल लॉन्च होने जा रहा है। वीवो का T2 लाइनअप में लाया जा रहा नया स्मार्टफोन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है। फोन का टीजर पेज वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन के कैमरा स्पेक्स को लेकर भी जानकारियां दे दी गई हैं।

    Hero Image
    3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले वाले फोन की कल होगी एंट्री, लॉन्चिंग से पहले कैमरा डिटेल आई सामने

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। vivo T2 Pro 5G भारत में कल लॉन्च होने जा रहा है। वीवो का T2 लाइनअप में लाया जा रहा नया स्मार्टफोन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है। फोन का टीजर पेज वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ फोन की पहली झलक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी देखी जा सकती है। मालूम हो कि फोन की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी फोन के कुछ स्पेक्स को लेकर जानकारियां दे चुकी है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन के कैमरा स्पेक्स को लेकर भी जानकारियां दे दी गई हैं।

    कितने मेगापिक्सल कैमरे के साथ आ रहा vivo T2 Pro 5G

    vivo T2 Pro 5G को कंपनी 64-megapixel प्राइमरी कैमरे के साथ लाने जा रही है। फोन के रियर में कंपनी OIS (Optical Image Stabilization) कैमरा पेश कर रही है। vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन को 9x लाइट एमिटिंग एरिया के साथ दिखाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः Smartphone Tips: जीवन में तरक्की चाहिए हो या पैसा, आपका फोन आएगा काम; बस घंटे भर के लिए ऑन करनी होगी ये सेटिंग

    कंपनी का दावा है कि फोन को रेगुलर फ्लैश लाइट से अलग एक खास ऑरा लाइट फीचर के साथ लाया जा रहा है। इस फीचर के साथ फोन की फ्लैश लाइट रेगुलर फ्लैश लाइट से 9x ज्यादा बेहतर है।

    बता दें, इससे पहले ही vivo T2 Pro 5G के प्रोसेसर, डिस्प्ले और थिकनेस को लेकर जानकारियां दी गई थीं।

    • vivo T2 Pro 5G को कंपनी 6.78 इंच के 3D Curved Amoled Display के साथ ला रही है।
    • फोन में 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस दी जा रही है।
    • vivo T2 Pro 5G को 0.736cm की थिकनेस के साथ लाया जा रहा है।
    • कंपनी का दावा है कि फोन सेगमेंट का सबसे पतला फोन होगा। फोन को MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है।

    बता दें, vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro 5G का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है।