Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा, 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto Edge 40 Neo, यहां जानें कीमत और फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 01:31 PM (IST)

    अगर आप एक नया फोन खरीदना चाहते है और आपका बजट 25000 रुपये है तो Motorola का लेटेस्ट लॉन्च फोन Moto Edge 40 Neo आपके लिए सही विकल्प होगा। इस डिवाइस में आपको प्रीमियम लुक और कई बेहतरीन फीचर्स जैसे - 50MP मैन कैमरा 12GB रैम 144Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी शामिल है। इस डिवाइस को आज यानी 21 सितंबर को ही भारत में लॉन्च किया गया है।

    Hero Image
    50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto Edge 40 Neo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। जाने माने स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto Edge 40 Neo को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन आज यानी 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च हुआ है।

    बता दें कि कंपनी ने मई 2023 Edge 40 को लॉन्च किया था, जो Edge 40 सीरीज का पहला फोन है। वहीं Moto Edge 40 Neo सीरीज का दूसरा और किफायती फोन है। फीचर्स की बात करें तो इसमे 144Hz डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी और 12GB रैम मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto Edge 40 Neo की कीमत

    कीमत की बात करें तो Moto Edge 40 Neo के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 25,999 रुपये तय की गई है।

    लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इन डिवाइस पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिससे इसकी कीमतें घटकर 20,999 रुपये और 22,999 रुपये हो जाएंगी। moto Edge 40 Neo तीन कलर ऑप्शन कैनेल बे, ब्लैक ब्यूटी और सूथिंग सी में खरीदा जा सकता है।

    इस फोन को आप 28 सितंबर को शाम 7 बजे Flipkart, Motorola.in और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। यहां आपको 1,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस ऑफर या 1,000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें - 12GB Ram और 6000mAh बैटरी वाला फोन मिल रहा बेहद सस्ता, 17 हजार से ज्यादा की कर सकते हैं बचत

    Moto Edge 40 Neo के स्पेसिफिकेशंस

    • डिस्प्ले- moto Edge 40 Neo में 6.55-इंच pOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमे 144Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
    • प्रोसेसर- स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जेड़ा गया है।
    • कैमरा- इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए इस डिवाइसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
    • बैटरी- इस फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है। 15 मिनट चार्ज करने पर यह 0 से 50 प्रतिशत पहुंच जाता है।
    • कनेक्टिविटी ऑप्शन- moto Edge 40 Neo में USB टाइप- C पोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, FNC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वाई-फाई 6E मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें -50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Moto G84 5G पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी हैं खास