Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12GB Ram और 6000mAh बैटरी वाला फोन मिल रहा बेहद सस्ता, 17 हजार से ज्यादा की कर सकते हैं बचत

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 01:40 PM (IST)

    Smartphone Sale Today दरअसल हाल ही में मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 12GB रैम 256GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च किया था। Motorola g54 5G फोन की पहली सेल पर यूजर के अच्छे रिस्पॉन्स के बाद फोन को दोबारा खरीदने का मौका मिल रहा है। आप भी ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो फोन को कम कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं।

    Hero Image
    12GB Ram और 6000mAh बैटरी वाला फोन मिल रहा बेहद सस्ता

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। बड़ी बैटरी, शानदार कैमरा और ज्यादा रैम वाले फोन को खरीदने की तैयारी में हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। आज मोटोरोला का इन सभी खूबियों के साथ लाया गया स्मार्टफोन बेहद सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola g54 5G की फ्लैश सेल हुई शुरू

    दरअसल, हाल ही में मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च किया था। Motorola g54 5G फोन की पहली सेल पर यूजर के अच्छे रिस्पॉन्स के बाद फोन को दोबारा खरीदने का मौका मिल रहा है।

    आज फ्लिपकार्ट पर इस फोन की फ्लैश सेल लाइव कर दी गई है। फोन की फ्लैश सेल फ्लिपकार्ट पर 12 बजे से शुरू हो चुकी है।

    ये भी पढ़ेंः 5G Phone Under 10000: भारतीय यूजर्स की बल्ले-बल्ले! जल्द आ रहा सबसे सस्ता 5G Smartphone; इतनी हो सकती है कीमत

    Motorola g54 5G पर कितने रुपये की होगी बचत

    • Motorola g54 5G पर आप 17 हजार से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। दरअसल, फोन के 12GB रैम, 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, फ्लैश सेल में आप फोन की खरीदारी पर अच्छी बचत कर सकते हैं।
    • बैंक ऑफर के साथ Motorola g54 5G पर 1500 रुपये का ऑफ पा सकते हैं। ICICI bank Credit Card से खरीदारी करने पर इस छूट को पा सकते हैं।

    Motorola g54 5G की खरीदारी एक्सचेंज ऑफर में करते हैं तो 17600 रुपये तक का मैक्सिमम का डिस्काउंट पाया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए पुराने फोन का मॉडल और स्थिति को ध्यान में रखा जाएगा।

    Motorola g54 5G के स्पेसिफिकेशन

    • प्रोसेसर- Dimensity 7020
    • रैम और स्टोरेज- 12 GB RAM 256 GB स्टोरेज
    • डिस्प्ले-6.5 इंच  Full HD+
    • बैटरी-6000 mAh
    • कैमरा-50MP (OIS) + 8MP बैक और 16MP फ्रंट कैमरा