Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo S20 सीरीज का डिजाइन आया सामने, पावरफुल प्रोसेसर के साथ महीने के लास्ट में होगी एंट्री

    Vivo S20 सीरीज का डिजाइन कंपनी ने रिवील कर दिया है। इस सीरीज को पहले चाइना में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद भारत और ग्लोबल मार्केट इसे V ब्रांडिंग के तहत कंपनी लेकर आएगी। सीरीज में दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इनके लिए चाइना में प्री-रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं। कंपनी की साइट पर इन्हें प्री-रिजर्व किया जा सकता है।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 19 Nov 2024 03:45 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo S20 सीरीज चाइना में जल्द होगी लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo इस महीने के अंत तक चाइना में अपनी Vivo S20 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसमें स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट शामिल होंगे। सीरीज को इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई S19 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर कंपनी लेकर आ रही है। लॉन्च से पहले वीवो ने सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन भी शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने अब सीरीज की डिजाइन को टीज किया है। इसमें क्या खूबियां ऑफर की जा सकती हैं। यहां बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo S20 सीरीज का डिजाइन

    वीबो पोस्ट के अनुसार, Vivo S20 सीरीज के डिजाइन में कंपनी ज्यादा बदलाव नहीं करने वाली है। टीज किए गए पोस्टर में इसका डिजाइन पिछली सीरीज जैसा ही लगता है। इसमें पीछे की तरफ एक गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल है जिसमें दो सेंसर लगे हैं। नीचे एक ऑरा लाइट फ्लैश है। इसमें OIS कैमरा मिलने की पुष्टि हो चुकी है। वीवो एस20 सीरीज में एक फ्लैट फ्रेम है। टीजर में डिवाइस को बैक पैनल पर ग्रेडिएंट पैटर्न के साथ गोल्ड शेड में दिखाया गया है।

    प्री-रिजर्वेशन चीन में शुरू

    कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए चीन में एस20 सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन भी शुरू कर दिए हैं। प्री-बुक करने वाले लोगों को ऑफर्स भी मिल रहे हैं। इसके अलावा जो लोग फोन को मुफ्त में बुक करते हैं, उन्हें वीवो S20 फोन, वीवो TWS 4, वीवो पैड 3 या 100 वीवो क्रेडिट पॉइंट जैसे अवॉर्ड जीतने का मौका मिलेगा।

    कौन सा मिलेगा प्रोसेसर

    फिलहाल, सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर सकती है। S20 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC प्रोसेसर हो सकता है, जबकि S20 Pro में डाइमेंशन 9300 चिपसेट हो सकता है। प्रो मॉडल में पेरिस्कोप कैमरा भी होने की संभावना है।

    ग्लोबल मार्केट में एंट्री

    वीवो के S-सीरीज के फोन ग्लोबल मार्केट में V ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किए जाते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इन्हें चाइना में लॉन्च करने के बाद भारत और दूसरे मार्केट में Vivo V50 के नाम से लेकर आएगी। वीवो वी50 के पिछले लाइनअप को कंपनी अगस्त में भारतीय मार्केट में लेकर आई थी। इसमें दो वेरिएंट में मौजूद है। 

    यह भी पढ़ें- Smartphone Tips: दिन-रात फोन से चिपके रहते हैं बच्चे, तो तुरंत बदलनी होगी ये सेटिंग