Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में सस्ता हुआ Vivo S1 Pro, जानें कितनी कम हुई कीमत?

    Vivo S1 Pro की कीमत में भारी कटौती की गई है और नई कीमत के साथ ये स्मार्टफोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गया है

    By Renu YadavEdited By: Updated: Thu, 05 Mar 2020 04:45 PM (IST)
    भारत में सस्ता हुआ Vivo S1 Pro, जानें कितनी कम हुई कीमत?

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने इस साल की शुरुआत में ही डायमंड-शेप्ड रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Vivo S1 Pro (Review) लॉन्च किया था। वहीं अब फोन की कीमत में पहली बार कटौती की गई है। नई कीमत के साथ यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गया है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत में की गई कटौती से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर यह कम कीमत के साथ खरीददारी के लिए उपलब्ध हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्वीटर अकाउंट पर Vivo S1 Pro की कीमत में हुई कटौती की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद यूजर्स 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये की कटौती के बाद 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसे 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। 

    Vivo S1 Pro में डायमंड शेप्ड क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का बोकह लेंस मौजूद है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W ड्यूल इंजिन सपोर्ट के साथ आती है। 

    इसमें 6.38 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है और इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। Android 9.0 Pie ओएस पर आधारित Vivo S1 Pro स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। कनेक्टिविटी की सुविधा के लिए इसमें ब्लूटू​थ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 4G LTE सपोर्ट दिया गया है।