Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 10 मिनट से भी कम समय घर पहुंचेंगे Vivo के फोन, कंपनी ने Zepto से मिलाया हाथ

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 06:40 PM (IST)

    आजकल बड़े शहरों में खासतौर पर क्विक कॉमर्स सर्विस काफी पॉपुलर हो रहे हैं। Zepto भी एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है जो क्विक डिलीवरी सर्विस ऑफर करती है। अब कंपनी ने Vivo के साथ साझेदारी की है। इससे 10 मिनट से भी कम समय में कंपनी के स्मार्टफोन्स ग्राहकों के घर पहुंच सकेंगे। Zepto ने लेटेस्ट मॉडल्स को भी ऑफर करने की बात कही है।

    Hero Image
    Vivo ने Zepto के साथ 10 मिनट से कम में फोन डिलीवरी के लिए साझेदारी की है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स की डोरस्टेप डिलीवरी ऑफर करने के लिए Vivo ने क्विक कॉमर्स सर्विस Zepto के साथ हाथ मिलाया है। कस्टमर्स क्विक डिलीवरी के लिए अब इंस्टैंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर चुनिंदा Vivo स्मार्टफोन्स को ऑर्डर कर सकते हैं। हैंडसेट्स को ऑर्डर मिलने के 10 मिनट से भी कम समय में डिलीवर कर देने का दावा किया गया है। इस कदम से Zepto के एक्सपांडिंग प्रोडक्ट रेंज में एक नया एडिशन होगा। Zepto ऐप या वेबसाइट के जरिए Vivo स्मार्टफोन्स खरीदने वाले ग्राहकों को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo ने की Zepto के साथ साझेदारी

    Vivo ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए अपने स्मार्टफोन्स बेचने के लिए Zepto के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा एक प्रेस रिलीज भेजकर की है। Vivo Y18i और Vivo Y29 5G फिलहाल दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु सहित चुनिंदा शहरों में डोरस्टेप डिलीवरी के लिए इंस्टैंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड हैं। Zepto ने Vivo के लेटेस्ट मॉडल्स ऑफर करने की भी पुष्टि की है।

    Vivo Y29 5G, 4GB रैम + 128GB ऑप्शन के लिए 13,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्टेड है। जबकि, Vivo Y18i की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 7,999 रुपये है।

    Zepto ने ऑर्डर मिलने के 10 मिनट के अंदर Vivo स्मार्टफोन्स डिलीवर करने का दावा किया है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में, कंपनी ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए 5,000 रुपये से ज्यादा के मोबाइल फोन खरीदने पर 5,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है। यह लिमिटेड-टाइम ऑफर केवल आज देर तक ही चलेगा। कस्टमर्स पेटीएम, अमेजन पे, क्रेड और अन्य जैसे मोबाइल वॉलेट के जरिए डिवाइस खरीदते समय डिस्काउंट पा सकते हैं।

    कस्टमर्स My Orders सेक्शन में जाकर ऐप या वेबसाइट के जरिए Vivo प्रोडक्ट्स के अपने Zepto ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं। Zepto हाल के महीनों में अपने प्लेटफॉर्म पर कई तरह के आइटम पेश कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने NCR, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु सहित चुनिंदा भारतीय शहरों में अपने कुछ कीबोर्ड और माउस बेचने के लिए Asus के साथ कोलैबरेशन की घोषणा की थी।

    इस स्पेस में Zepto का बड़ा राइवल Blinkit, iPhone, Samsung Galaxy S24 सीरीज, PlayStation 5, और सोने और चांदी के सिक्कों की डिलीवरी ऑफर कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: भारत में खुलेंगे Apple के चार नए रिटेल स्टोर्स, सीईओ टिम कुक ने किया कंफर्म, AI फीचर्स भी आ रहे हैं