Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में खुलेंगे Apple के चार नए रिटेल स्टोर्स, सीईओ टिम कुक ने किया कंफर्म, AI फीचर्स भी आ रहे हैं

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 04:58 PM (IST)

    AI-पावर्ड सूट Apple Intelligence आखिरकार इस साल के अप्रैल से भारत में आ जाएगा। ये घोषणा Apple के सीईओ टिम कुक ने की है। इस रोलआउट में कई लैंग्वेज के लिए सपोर्ट शामिल होगा। खास बात ये है कि इसमें भारत के लिए लोकलाइज्ड इंग्लिश भी होगा। कुक ने ये भी जानकारी दी है कि भारत में चार नए रिटेल स्टोर्स खोले जाएंगे।

    Hero Image
    भारत में खलेंगे एपल के चार नए रिटेल स्टोर्स।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple के सीईओ टिम कुक ने पुष्टि की है कि कंपनी का AI-पावर्ड सूट, Apple Intelligence, आखिरकार इस साल के अप्रैल से भारत में आने वाला है। ये भारत में AI के संबंध में Apple के डिवाइसेज के लिए एक बड़ा कमद होगा। क्योंकि, अभी तक क्लीन अप जैसे टूल ही मिलते थे। Apple के लेटेस्ट अर्निंग कॉल के दौरान, कुक ने खुलासा किया कि रोलआउट में कई लैंग्वेज के लिए सपोर्ट शामिल होगा, जिसमें 'सिंगापुर और भारत के लिए लोकलाइज्ड इंग्लिश' शामिल है। इसका मतलब है कि भारत में iPhone, iPad और Mac यूजर्स के पास जल्द ही राइटिंग टूल्स, स्मार्ट रिप्लाई और ChatGPT इंटीग्रेशन जैसे AI-ड्रिवन टूल्स का एक्सेस होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुक ने भारत पर एपल के बढ़ते फोकस पर भी हाइलाइट किया। आपको बता दें कि भारत एपल के लिए एक प्रमुख बाजार बन गया है। कुक ने शेयर किया कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान देश में रिकॉर्ड सेलिंग की। इसमें iPhone 'तिमाही के लिए भारत में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल' रहा। कुक ने कहा कि भारत 'दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार और पीसी और टैबलेट के लिए तीसरा सबसे बड़ा' है, जो इसे एपल के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बनाता है। भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को और भी मजबूत करने के लिए कंपनी ने ये घोषणा की है कि 'चार नए स्टोर्स' ओपन किए जाएंगे, जोकि एपल के भारत में मौजूदा रिटेल स्टोर्स को जॉइन करेंगे।

    भारत को लेकर उत्सुक हैं टिम कुक

    उभरते बाजारों में मजबूत वृद्धि पर एक सवाल के जवाब में, कुक ने कहा, 'हमारे कई उभरते बाजारों में शानदार नतीजे आए हैं, और जैसा कि आप पिछली कॉल से जानते हैं, हम खास तौर पर भारत को लेकर उत्सुक हैं। भारत ने इस तिमाही के दौरान दिसंबर-तिमाही का रिकॉर्ड बनाया है और हम वहां और स्टोर खोल रहे हैं। हमने घोषणा की है कि हम वहां चार नए स्टोर खोलने जा रहे हैं। इस तिमाही में भारत में iPhone सबसे ज़्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, और ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और PC और टैबलेट के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है और इसलिए यह एक बहुत बड़ा बाजार है और इन बाजारों में हमारा हिस्सा बहुत मामूली है, और इसलिए मुझे लगता है कि वहां बहुत कुछ है, और यह उभरते हुए बाजारों में से एक है।'

    भारत में Apple इंटेलिजेंस की शुरुआत एक ब्रॉडर ग्लोबल एक्सपांसन का हिस्सा है। कुक ने बताया कि AI सुट को दूसरी भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें 'फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, पुर्तगाली, स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और सिंपलीफाइड चीनी' शामिल हैं। भारत के साथ-साथ सिंगापुर में भी लोकलाइज्ड इंग्लिश वर्जन पेश किए जाएंगे।

    इन फोन्स में मिलता है Apple इंटेलिजेंस सूट

    जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि Apple इंटेलिजेंस केवल iPhone 16 सीरीज और iPhone 15 Pro मॉडल के लिए ही एलिजिबल है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, कंपनी के AI फीचर अभी इंडियन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, अगर आप एलिजिब iPhone चलाते हैं और AI फीचर एक्सेस करना चाहते हैं तो आपको अपने डिफॉल्ट रीजनल सेटिंग को Apple इंटेलिजेंस को सपोर्ट करने वाली भाषाओं में से किसी एक में बदलना होगा।

    अपनी सेटिंग बदलने के लिए, सेटिंग > जनरल > लैंग्वेज एंड रीजन पर जाएं और इंग्लिश (US) या Apple Intelligence को सपोर्ट करने वाली कोई भी लैंग्लेज अपने डिवाइस की प्राइमरी लैंग्वेज के तौर पर चुनें।

    यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता प्लान आया वापस, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा-SMS सबकुछ मिलता है इस पैक में; जानें कीमत