Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विराट कोहली इस गैजेट से करते हैं माला जाप, कीमत LED बल्ब से भी कम!

    Updated: Wed, 14 May 2025 05:00 PM (IST)

    प्रेमानंद महाराज के सामने बैठकर विराट कोहली को हाल ही में एक गैजेट का इस्तेमाल करते हुए स्पॉट किया गया है। दरअसल उनके हाथ में एक डिजिटल टैली काउंटर मशीन को इस्तेमाल करते देखा गया है जिसे आजकल कई लोग माला जाप के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। खास बात यह है कि इसका प्राइस एक LED बल्ब से भी कम है।

    Hero Image
    विराट कोहली इस गैजेट से करते हैं माला जाप

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। जिसके बाद करोड़ों फैंस निराश हो गए। ऐसा लग रहा है कि दिग्गज क्रिकेटर अब आध्यात्मिक राह पर निकल पड़े हैं। जी हां, सोमवार को रिटायरमेंट की घोषणा के बाद मंगलवार को विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन में गुरु प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर एक बार फिर तेजी से वायरल हो रही हैं, लेकिन इस बार फैंस की निगाहें एक खास चीज पर टिक गई। दरअसल, इस दौरान विराट के हाथ में एक छोटा-सा गुलाबी रंग का गैजेट दिखाई दे रहा है। चलिए जानते हैं आखिर ये गैजेट किस काम आता है और इसकी कीमत कितनी है।

    क्या है इस खास गैजेट का नाम?

    बहुत से लोग तो इसके बारे में पहले से जानते होंगे लेकिन जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि ये गैजेट कोई आम चीज नहीं, बल्कि एक डिजिटल टैली काउंटर मशीन है, जिसे आजकल कई लोग माला जाप के लिए इस्तेमाल करते हैं। यानी अब मंत्र जाप के लिए रेगुलर माला की जगह ये छोटी-सा गैजेट इस्तेमाल किया जा रहा है।

    इसे ‘जाप माला काउंटिंग मशीन’ कहा जाता है और फ्लिपकार्ट पर इसका प्राइस सिर्फ 80 रुपये है। वहीं ऑफलाइन मार्केट में तो आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। यानी विराट कोहली के हाथ में जो गैजेट है उसकी कीमत एक एलईडी बल्ब से भी कम है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    कैसे काम करता है ये गैजेट?

    बता दें कि इस डिजिटल माला के साथ मंत्रों की गिनती करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। इसमें आपको एक छोटी सी स्क्रीन मिलती है जिसमें आपको काउंटिंग दिखाई देती है। इस गैजेट में एक छोटा-सा बटन लगा होता है जिसे दबाते ही नंबर बढ़ने लगते हैं। वहीं, विराट कोहली को भी हाल ही में प्रेमानंद महाराज के सामने बैठकर इस मशीन से अपने गुरु मंत्र का जाप करते हुए देखा गया है।

    यह भी पढ़ें: विराट कोहली के Fan हो? तो जान लें कौन-सा पहनते हैं फिटनेस बैंड, कितनी है कीमत