Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली के Fan हो? तो जान लें कौन-सा पहनते हैं फिटनेस बैंड, कितनी है कीमत

    Updated: Mon, 12 May 2025 02:00 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं विराट कोहली 28990 रुपये का फिटनेस बैंड पहनते हैं। इस फिटनेस बैंड में कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। कंपनी ने यह बैंड खास उन लोगों के लिए बनाया है जो अपनी फिटनेस परफॉर्मेंस और रिकवरी का खास ध्यान रखते हैं। यह बैंड हर वक्त आपकी हार्ट रेट HRV SpO2 स्किन टेम्परेचर और स्ट्रेस लेवल को ट्रैक कर सकता है।

    Hero Image
    कौन-सा है वो फिटनेस बैंड जो विराट कोहली पहनते हैं

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी 12 मई को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस खबर ने क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा इमोशनल कर दिया है। वहीं, अगर आप भी विराट कोहली के फैन हैं और उनकी फिटनेस से इंस्पायर होते हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है। जी हां, हाल ही में विराट को एक फिटनेस बैंड पहने मैदान पर देखा गया था जिसके बाद ये हाई-टेक फिटनेस बैंड काफी ज्यादा चर्चा में आ गया। आज हम आपको इसी फिटनेस बैंड के बारे में बताने वाले हैं। इस फिटनेस बैंड में आखिर क्या खास है और इसकी कीमत कितनी है। चलिए इसके बारे में जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-सा है वो फिटनेस बैंड?

    दरअसल, विराट कोहली जो फिटनेस बैंड पहनते हैं वो WHOOP नाम की कंपनी का WHOOP 4.0 फिटनेस बैंड हैं। यह फिटनेस बैंड खास तौर से उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपनी फिटनेस, परफॉर्मेंस और रिकवरी का खास ध्यान रखते हैं। इस बैंड में क्या-क्या खूबियां हैं, चलिए इसके बारे में भी जानते हैं।

    कोहली के फिटनेस बैंड की खूबियां

    WHOOP 4.0 फिटनेस बैंड एक स्क्रीनलेस फिटनेस बैंड है, लेकिन इसके फीचर्स बहुत ही जबरदस्त हैं। इस फिटनेस बैंड से आप 24x7 हेल्थ मॉनिटरिंग कर सकते हैं। यह बैंड हर वक्त आपकी हार्ट रेट, HRV (Heart Rate Variability), SpO2, स्किन टेम्परेचर और स्ट्रेस लेवल को ट्रैक कर सकता है।

    इसके साथ ही इस फिटनेस बैंड में आपको स्लीप एनालिसिस का फीचर भी मिलता है जो आपकी नींद की क्वॉलिटी और ड्यूरेशन का गहराई से एनालिसिस करता है।इसके साथ ही यह बैंड यह भी बताता है कि आपका शरीर वर्कआउट या थकावट से कितनी जल्दी रिकवर कर रहा है।

    हालांकि आजकल कई ब्रांड्स स्क्रीन के साथ फिटनेस बैंड ऑफर करते हैं लेकिन इसमें कोई स्क्रीन नहीं मिलती। इसका डिजाइन बेहद हल्का और खास है, जिससे आप इससे आसानी से दिनभर पहन सकते हैं। इसके अलावा, यह फिटनेस बैंड WHOOP ऐप सपोर्ट के साथ आता है जिसमें पर्सनल हेल्थ डेटा के बेस पर आपको गाइडेंस और इंसाइट्स दिए जाते हैं।

    फिटनेस बैंड की कितनी है कीमत

    विराट जो फिटनेस बैंड WHOOP 4.0 पहनते हैं वो एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड बैंड है, जिसकी प्राइस लगभग 28,990 रुपये है। यह बैंड फिलहाल Flipkart और WHOOP की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: टेस्‍ट क्रिकेट के विराट युग का अंत, 254 से 54 तक; देखें उनकी 5 बेस्‍ट टेस्‍ट इनिंग