Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli Test Retirement: टेस्‍ट क्रिकेट के विराट युग का अंत, 254 से 54 तक; देखें उनकी 5 बेस्‍ट टेस्‍ट इनिंग

    Updated: Mon, 12 May 2025 12:52 PM (IST)

    विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्‍होंने सोमवार को 14 साल लंबे टेस्‍ट करियर का अंत कर दिया। जून 2011 में डेब्‍यू करने वाले विराट कोहली ने इंस्‍टाग्राम के जरिये संन्‍यास की घोषणा की। इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले विराट कोहली का संन्‍यास भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है।

    Hero Image
    विराट कोहली 10000 टेस्‍ट रन बनाने से चूके।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के कुछ दिनों बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कोहली ने सोमवार को 14 साल लंबे टेस्‍ट करियर का अंत कर दिया। जून 2011 में डेब्‍यू करने वाले विराट ने इंस्‍टाग्राम के जरिये संन्‍यास की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले विराट का संन्‍यास भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। उन्‍होंने अपने करियर में खेले 123 टेस्‍ट में 9230 रन बनाए। इस दौरान किंग कोहली ने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े। यूं तो विराट ने टेस्‍ट में कई यादगार पारियां खेलीं। आइए उनकी बेस्‍ट 5 टेस्‍ट इनिंग के बारे में जानते हैं।

    254 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका

    विराट कोहली के टेस्‍ट करियर का बेस्‍ट स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। यह उनका सातवां दोहरा शतक था, जिसके दौरान उन्होंने टेस्‍ट में 7,000 रन का आंकड़ा भी पार किया। उनकी इस पारी ने भारत की पारी और 137 रन से शानदार जीत की नींव रखी।

    141 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 364 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने आक्रामक रुख अपनाया। हालांकि भारत अंततः 48 रनों से पीछे रह गया। विराट कोहली का इरादा अलग था। उन्होंने पहली पारी में 115 रन भी बनाए थे। दूसरी पारी में विराट ने 141 रन की पारी खेली थी।

    153 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका

    जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली 10वें ओवर में मैदान पर आए और आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी रहे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के 335 रनों के जवाब में भारत का स्‍कोर 307 रनों तक पहुंचाया। कोहली ने 217 गेंदों पर 153 रन की पारी खेली। कोहली के प्रयास के बाद भी भारत यह मैच हार गया था।

    149 रन बनाम इंग्लैंड

    विराट कोहली ने इंग्लैंड में वापसी पर अपनी पहली पारी में 149 रन बनाए। वे एजबेस्टन में टेस्ट शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय भी बने। उनकी शानदार पारियों के बावजूद भारत यह मैच 31 रन से हार गया।

    54 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका

    जोहान्सबर्ग में 2018 में विराट कोहली की सबसे कम आंकी गई टेस्ट पारियों में से एक ऐसी पिच पर आई जो इतनी मुश्किल थी कि मेजबान टीम भी मैच को रद करना चाहती थी। उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संघर्ष किया, पहली पारी में 106 गेंदों पर 54 रन बनाए और दूसरी पारी में 79 गेंदों पर 41 रन बनाए। भारत ने मैच 63 रन से जीत लिया।