Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi के ये तीन प्लान हुए अपडेट, अब मिलेगा पहले से ज्यादा डेटा; ये बेनिफिट्स भी

    Updated: Tue, 20 May 2025 09:45 PM (IST)

    वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भारत में पोस्टपेड यूजर्स के लिए तीन इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैकेज को अपडेट किया है। गर्मियों की छुट्टियों में विदेश यात्रा बढ़ने के कारण ये बदलाव किए गए हैं। नए प्लान्स में ज्यादा डेटा अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स और ट्रैवल सिक्योरिटी बेनिफिट्स मिलेंगे। Vi ऐप या वेबसाइट से इन प्लान्स को एक्टिवेट किया जा सकता है। आइए जानते हैं इनकी डिटेल।

    Hero Image
    Vodafone Idea (Vi) ने अपने तीन इंटरनेशनल प्लान्स को अपडेट किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भारत में पोस्टपेड यूज़र्स के लिए तीन इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैकेज अपडेट किए हैं। कंपनी ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों में भारत से विदेश यात्रा बढ़ने के कारण प्लान्स को रिवाइज किया गया। अब इनमें ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स और ट्रैवल सिक्योरिटी बेनिफिट्स मिलेंगे। ग्राहक Vi ऐप या वेबसाइट से अपडेटेड प्लान्स ले सकते हैं और पोस्टपेड IR पैक को 60 दिन पहले शेड्यूल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi के अपडेटेड पोस्टपेड IR प्लान्स

    Vi ने तीन मौजूदा पोस्टपेड इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स को नए बेनिफिट्स के साथ अपडेट किया है। पहले 649 रुपये, 2,999 रुपये और 3,999 रुपये के प्लान्स में क्रमशः 500MB, 5GB और 12GB डेटा मिलता था। अब अपडेट के बाद ये प्लान्स बिना एडिशनल कॉस्ट के सभी यूजर्स को क्रमशः 1GB, 10GB और 30GB डेटा देंगे। कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा कि ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

    Vi के 649 रुपये, 2,999 रुपये और 3,999 रुपये के पोस्टपेड IR पैक्स की वैलिडिटी क्रमशः 1 दिन, 10 दिन और 30 दिन है। कंपनी का दावा है कि ये अपडेटेड प्लान्स 'शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग ड्यूरेशन' यात्रियों के लिए उपयोगी होंगे।

    तीनों प्लान्स में अब Vi पोस्टपेड ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स मिलेंगे, जबकि 649 रुपये, 2,999 रुपये और 3,999 रुपये के प्लान्स के लिए आउटगोइंग कॉलिंग टाइम क्रमशः 50, 300 और 1,500 मिनट तक सीमित हैं। इनमें क्रमशः 10, 50 और 100 फ्री SMS भी मिलेंगे।

    Vi ने बताया कि इन IR प्लान्स को चुनने वाले पोस्टपेड ग्राहक पैक एक्टिवेशन को 60 दिन पहले शेड्यूल कर सकते हैं। सभी प्लान्स Vi ऐप या वेबसाइट से कभी भी एक्सेस और एक्टिवेट किए जा सकते हैं।

    Vi ने Blue Ribbon Bags के साथ साझेदारी भी की है। इससे सभी पोस्टपेड IR पैक्स पर 99 रुपये के अतिरिक्त शुल्क पर बैगेज प्रोटेक्शन ऑफर किया जा रहा है। इससे यूजर्स इंटरनेशनल यात्रा के दौरान चेक-इन लगेज 96 घंटे से ज्यादा डिले या गुम होने पर प्रति बैग 19,800 रुपये तक का क्लेम कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Realme लॉन्च करेगा यूनिक डिजाइन वाला फोन, Aston Martin के साथ हुई पार्टनरशिप