Realme लॉन्च करेगा यूनिक डिजाइन वाला फोन, Aston Martin के साथ हुई पार्टनरशिप
Realme GT 7 Dream Edition 27 मई को भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होगा जिसे Aston Martin F1 Team के साथ कोलैबोरेशन में बनाया गया है। ये लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन खास डिजाइन और ब्रांडेड एक्सेसरीज के साथ आएगा। इसमें 7000mAh बैटरी 120W चार्जिंग और MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर मिल सकता है। आइए इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme GT 7 Dream Edition 27 मई को भारत और ग्लोबल मार्केट्स में स्टैंडर्ड Realme GT 7 के साथ लॉन्च होगा। ऑफिशियल रिवील से पहले, ब्रांड ने कंफर्म किया है कि ये स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन Aston Martin F1 Team के साथ कोलैबोरेशन में लॉन्च होगा। ये लिमिटेड एडिशन फोन होगा। Realme GT 7 Dream Edition खास कलर और Aston Martin ब्रांडेड एक्सेसरीज के साथ आएगा। फोन के स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड Realme GT 7 जैसे हो सकते हैं।
Realme GT 7 Dream Edition का रियर डिजाइन
रियलमी ने अपनी भारत और ग्लोबल वेबसाइट्स पर डेडिकेटेड लैंडिंग पेज के जरिए Realme GT 7 Dream Edition का टीजर जारी किया है। Amazon ने भी अपनी वेबसाइट पर माइक्रोसाइट बनाई है, जिसमें फोन का रियर डिजाइन दिखाया गया है। पेज दिखाते हैं कि रियलमी ने ये हैंडसेट Aston Martin Aramco Formula One Team के साथ को-डिजाइन किया है।
l’m thrilled to announce realme has established a strategic collaboration with a legendary racing team, the Aston Martin Aramco F1® Team,which is a crucial step for us to push the boundaries of innovation. Togther we have created a product that blends ultimate design with peak… pic.twitter.com/dLwc0z1i0I
— Sky Li (@skyli_realme) May 20, 2025
टीजर में फोन का रियर पैनल Aston Martin के सिग्नेचर ग्रीन कलर में दिखाया गया है। रियर पैनल पर बीच में Aston Martin का आइकॉनिक टू-विंग लोगो है, जिसमें सिल्वर में 'Formula One Team' लिखा है। Realme GT 7 Dream Edition लिमिटेड क्वांटिटी में उपलब्ध होगा।
रियलमी ने प्रेस रिलीज में बताया कि इस कोलैबोरेशन के तहत Aston Martin Formula One Team के साथ हर साल दो मॉडल्स डेवलप किए जाएंगे। इसके अलावा, Weibo यूजर Jacky ने Realme GT Dream Edition का रिटेल बॉक्स शेयर किया है, जिसमें F1 टीम का लोगो है। ये बताता है कि ये स्पेशल एडिशन फोन एक्सक्लूसिव पैकेजिंग में आएगा।
Realme GT 7 Dream Edition में Aston Martin से जुड़े आइकॉन्स, थीम्स और एक्सेसरीज मिलने की उम्मीद है। इसके हार्डवेयर फीचर्स स्टैंडर्ड GT 7 जैसे हो सकते हैं। हैंडसेट का लॉन्च इवेंट 27 मई को दोपहर 1:30 बजे IST पर होगा।
Realme GT 7 में 7,000mAh बैटरी और 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलने की पुष्टि की गई है। ये MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 6.78-इंच डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स पीक ब्राइटनेस होने की चर्चा है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।