Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक नए प्लान से चल जाएगा पूरी फैमिली का काम, मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट और भर-भरकर डेटा

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 06:31 PM (IST)

    Vodafone Idea ने 871 रुपये का Vi Max फैमिली पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया, जिसमें प्राइमरी यूजर के लिए Netflix बेसिक सब्सक्रिप्शन, 18 OTT प्लेटफॉर्म्स, 120GB डेटा और अनलिमिटेड नाइट डेटा शामिल है। इसमें 400GB तक डेटा रोलओवर और एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा । आइए जानते हैं पूरी डिटेल। 

    Hero Image

    Vi ने नया Vi Max फैमिली पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vodafone Idea (Vi) ने नया Vi Max फैमिली पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 871 रुपये है। इसमें प्राइमरी यूजर के लिए Netflix बेसिक सब्सक्रिप्शन के साथ 18 OTT प्लेटफॉर्म्स तक एक्सेस, SMS और डेटा बेनिफिट्स शामिल हैं। ये लॉन्च Vi के हालिया कदम के बाद हुआ है, जिससे एक फैमिली प्लान में 299 रुपये प्रति मेंबर के एडिशनल कॉस्ट पर आठ सेकेंडरी मेंबर्स तक एड किए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    871 रुपये वाला Vi Max का फैमिली प्लान

    Vodafone Idea ने गुरुवार, 26 जून 2025 को स्टेटमेंट में कहा,'भारत में डेटा कंजम्पशन का एक बड़ा ड्राइवर एंटरटेनमेंट है। बेस्ट-इन-क्लास OTT एक्सपीरियंस की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए, Vi ने Vi Max Family Plan 871, में Netflix सब्सक्रिप्शन को फिक्स्ड रिकरिंग बेनिफिट के तौर पर एड किया है।'

    871 रुपये के प्लान में दो कनेक्शन्स- प्राइमरी और सेकेंडरी- शामिल हैं और ये 120GB मंथली डेटा पूल ऑफर करता है। इसमें प्राइमरी यूज़र के लिए 70GB, सेकेंडरी के लिए 40GB और एडिशनल 10GB शेयर्ड डेटा शामिल है। Vi इस प्लान में अनलिमिटेड नाइट डेटा (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक) और 400GB तक डेटा रोलओवर (प्रति मेंबर 200GB) भी ऑफर कर रहा है। Vi ने कहा, 'इस प्राइस रेंज में ये इंडस्ट्री का सबसे बड़ा डेटा ऑफरिंग है।'

    Vi Movies & TV के जरिए 18 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस

    Netflix बेसिक सब्सक्रिप्शन के साथ, यूजर्स एक डिवाइस- मोबाइल या TV- पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। सब्सक्रिप्शन में Netflix का पूरा कैटलॉग, जैसे Stranger Things, Pushpa 2, Heeramandi और WWE जैसे लाइव इवेंट्स देख सकते हैं।

    कंपनी ने कहा, 'इसके अलावा, Vi एकमात्र ऑपरेटर है जो अनलिमिटेड नाइट डेटा (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक) और 400GB तक डेटा रोलओवर (पर मेंबर 200GB) ऑफर करता है, जो वरी-फ्री डेटा एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है।'

    'Choice' प्रपोज़िशन के तहत, पोस्टपेड कस्टमर्स एंटरटेनमेंट, ट्रैवल और मोबाइल सिक्योरिटी में अपनी पसंद के बेनिफिट्स चुन सकते हैं, क्योंकि प्लान दो Choice बेनिफिट्स ऑफर करता है।

    एंटरटेनमेंट कैटेगरी में, Vi कस्टमर्स Amazon Prime, JioHotstar, SonyLIV चुन सकते हैं या Vi Movies & TV प्लेटफॉर्म के जरिए 17 OTT प्लेटफॉर्म्स (जैसे Zee5, Fancode, Discovery+, SonyLIV, JioHotstar, और अन्य) तक एक्सेस पा सकते हैं।

    ट्रैवल और डिवाइस सिक्योरिटी के लिए, कस्टमर्स Norton Mobile Security (12 महीने)- मोबाइल डिवाइसेज के लिए कॉम्प्लिमेंट्री प्रोटेक्शन प्लान- या EaseMyTrip ट्रैवल बेनिफिट चुन सकते हैं, जो फ्लाइट्स पर डिस्काउंट्स देता है।

    अनलिमिटेड 5G डेटा

    कंपनी मुंबई, दिल्ली-NCR, पटना, चंडीगढ़, और बेंगलुरु जैसे शहरों में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है और अगस्त 2025 तक 17 प्रायोरिटी सर्कल्स में 5G रोलआउट करने की योजना है।

    फैमिली प्लान 299 रुपये प्रति लाइन के एडिशनल कॉस्ट पर आठ सेकेंडरी मेंबर्स तक सपोर्ट करता है। जो डेटा, एंटरटेनमेंट और सिक्योरिटी सर्विसेज को सिंगल प्लान में बंडल करने का कॉम्प्रिहेंसिव सॉल्यूशन बनाता है।

    यह भी पढ़ें: पहले के हैंडसेट्स की तरह बदली जा सकती है इस फोन की बैटरी, मिलेगा 8 साल तक अपडेट भी