Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VI का तगड़ा इंतजाम! फ्रॉड और स्पैम मैसेज पर लगेगी लगाम, AI के जरिये होगी मदद

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 06:52 PM (IST)

    VI ने AI-पावर्ड स्पैम मैनेजमेंट सॉल्यूशन पेश किया है। नया स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन ऑटोमेटिक VI के इन्फ्रास्ट्रक्चर में इंटीग्रेट हो जाएगा और AI एल्गोरिद्म की मदद से आने वाले मैसेज की जांच करेगा। कंपनी इस सॉल्यूशन को यूजर्स को स्पैम मैसेज और फ्रॉड कॉल से सेफ रखने के मकसद से लेकर आई है। यह फिशिंग से जुड़े मामलों को रियल टाइम में ट्रैक करता है।

    Hero Image
    नया स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन ऑटोमेटिक ही VI के इन्फ्रास्ट्रक्चर में इंटीग्रेट हो जाएगा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। (Vi AI-powered spam solution) VI ने यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नया 'AI-पावर्ड स्पैम मैनेजमेंट सॉल्यूशन' पेश किया है। यह यूजर्स को पहले से ज्यादा सिक्योरिटी और क्लस्टर फ्री एक्सपीरियंस देने का दावा करता है। नया एडवांस सॉल्यूशन फ्लैग पॉटेंशियल स्पैम मैसेज को रियल टाइम में एआई और मशीन लर्निंग के जरिये ब्लॉक कर देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रॉड और अनवांटेड कंटेंट से यूजर्स को प्रोटेक्ट करने के मकसद से कंपनी इस एआई सॉल्यूशन को लेकर आई है। रिपोर्ट के अनुसार, नए सॉल्यूशन ने 24 मिलियन से अधिक स्पैम मैसेज को फ्लैग किया है। नया सिस्टम गैर-जरूरी मैसेज को इंस्टेंटली स्पॉट करता है।

    कैसे होगी यूजर्स की मदद

    नया "स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन" ऑटोमेटिक ही VI के इन्फ्रास्ट्रक्चर में इंटीग्रेट हो जाएगा और एआई एल्गोरिद्म की मदद से आने वाले मैसेज की जांच करेगा। इस एआई एल्गोरिद्म को लाखों मैसेज पर टेस्ट किया है। नया सिस्टम फ्रॉड लिंक, अन-ऑथराइज्ड प्रमोशन और फिशिंग से जुड़े मामलों को रियल टाइम में ट्रैक करता है।

    कैसे काम करता है VI स्पैम SMS सॉल्यूशन?

    नया सिस्टम लगातार एआई एल्गोरिद्म के जरिये अपकमिंग मैसेज को स्कैन करता है। यह मैसेज पैटर्न की भी जांच करता है और फिशिंग लिंक को आने से पहले ही ब्लॉक करता है। मैसेज आने से पहले अगर सिस्टम को कुछ भी स्पैम जैसा लगता है, तो वह उसे अलग से मार्क कर देता है।

    यह भी पढ़ें- AI फीचर्स और 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन का डिजाइन आया सामने, 9 दिसंबर को होगा लॉन्च

    बेनिफिट्स

    नया सिस्टम सेफ्टी को इनहान्स करता है और यूजर्स को फ्रॉड से सिक्योर रखता है। इस सिस्टम के आने से पहले की तुलना में यूजर्स की सेफ्टी बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा, कंपनी एक ऐसे सिस्टम पर भी काम कर रही है, जिसमें फ्रॉड वॉइस कॉल को डिटेक्ट करने के लिए नया फीचर होगा।

    कंपनी ने मोबाइल ऐप के जरिये ऑटोमैटिक स्पैम कंपलेट फाइलिंग सर्विस भी शुरू की है। इसके जरिये ऐप से ही फ्रॉड वगैरह को रिपोर्ट किया जा सकता है। इसमें सेंडर का नंबर, डेट और स्पैम जैसी चीजों पर नजर रखी जाती है। यह कंपलेंट डेटा का उपयोग अनचाही कमर्शियल कम्युनिकेशन (UCC) डिटेक्शन सिस्टम को प्रीवेंट करने के लिए भी करता है।

    यह भी पढ़ें- Jio, VI, Airtel और BSNL को ट्राई से मिली राहत, 10 दिसंबर से लागू होगा मैसेज ट्रेसबिलिटी नियम