Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio, VI, Airtel और BSNL को ट्राई से मिली राहत, 10 दिसंबर से लागू होगा मैसेज ट्रेसबिलिटी नियम

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 05:41 PM (IST)

    टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मैसेज ट्रेसबिलिटी लागू करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। 1 दिसंबर से लागू होने वाला यह नियम अब 10 दिसंबर से लागू होगा। ट्राई चाहता है कि ग्राहकों को मिलने वाले मैसेज कहां से आ रहे हैं और इन्हें कौन भेज रहा है। उन्हें यह जानकारी मिलनी चाहिए।

    Hero Image
    अब 10 दिसंबर से लागू होगा मैसेज ट्रेसबिलिटी नियम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों की मैसेज ट्रेसबिलिटी लागू करने के लिए कुछ दिनों की राहत दे दी है। एक दिसंबर से लागू होने वाला यह नियम अब 10 दिसंबर से लागू होना है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को राहत देते हुए कहा है कि 11 दिसंबर से स्पैम कॉल और मैसेज को हर हाल में ब्लॉक करना होगा। अब ट्राई ने कंपनियों को ओटीपी बेस्ड एसएमएस वेरिफिकेशन के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम्युनिकेशन कंपनियों को करना होगा रजिस्ट्रेशन

    टेलीकॉम प्लेटफॉर्म का उपयोग फ्रॉड और साइबर क्राइम जैसी गतिविधियों के लिए न हो इसलिए ट्राई मैसेज ट्रेसबिलिटी लागू करने की प्लानिंग कर रहा है। पहले ये 1 दिसंबर से लागू होना था। कंपनी ने 10 दिन का वक्त देते हुए कंपनियों को 10 दिसंबर से मैसेज ट्रेसबिलिटी लागू करने के लिए कहा है। ट्राई ने बताया कि 27 हजार से ज्यादा कंपनियां कम्युनिकेशन चेन में रजिस्टर कर चुकी हैं। यह प्रक्रिया तेजी से जारी है। टेलीकॉम कंपनियां ऐसे टेलीमार्केटर्स को अलर्ट दे रही हैं, जिन्होंने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है।

    1 दिसंबर से होना था लागू

    टेलीकॉम कंपनियों की तैयारी पूरी न होने के चलते ट्राई ने दस दिनों का वक्त दिया है। पहले मैसेज ट्रेसबिलिटी नियम एक दिसंबर से लागू होना था। ट्राई का कहना है कि ऐसे टेलीमार्केटर्स या कमर्शियल मैसेज और कॉल करने वालों को रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के वे मैसेज या कॉल नहीं कर पाएंगे। भारत में हर दिन करीब 1.7 अरब तक कमर्शियल मैसेज भेजे जाते हैं।

    क्या है मैसेज ट्रेसबिलिटी?

    ट्राई मैसेज ट्रेसबिलिटी के जरिए टेलीकॉम प्लेटफॉर्म से होने वाले फ्रॉड पर लगाम लगाना चाहता है। इसके तहत उसने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि बैंक, ईकॉमर्स, और दूसरे संस्थानों से आने वाले ऐसे सभी मैसेज ब्लॉक करें, जिसमें टेलीमार्केटिंग या प्रमोशनल कंटेंट होता है। इसके साथ ही उसने कंपनियों को ऐसा सिस्टम तैयार करने को कहा है कि जिससे वे ग्राहकों को मिलने वाले मैसेज को आसानी से ट्रेस किया जा सके।

    इसके साथ ही ट्राई का कहना है कि टेलीमार्केटिंग और प्रमोशनल मैसेज का एक फॉर्मेट भी तय किया है, जिससे देखकर यूजर्स आसानी से इसका पता लगा सकें। ऐसा हो जाने के बाद ग्राहकों को आसानी से यह पता चल जाएगा कि वे मैसेज कहां से मिल रहा है। ऐसा करने से टेलीकॉम प्लेटफॉर्म से हो रहे फ्रॉड को कम करने में मदद मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें: AI फीचर्स और 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन का डिजाइन आया सामने, 9 दिसंबर को होगा लॉन्च

    comedy show banner