नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इनफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix NOTE 12i हाल ही में लॉन्च किया है। मात्र 9,999 रुपये में पेश किए इस शानदार स्मार्टफोन को खरीदने के लिए यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

वहीं अब कंपनी अपने यूजर्स का ये इंतजार खत्म करने जा रही है। यानी अब इच्छुक ग्राहक Infinix NOTE 12i  की खरीदारी कर सकेंगे। जी हां, कंपनी ने स्मार्टफोन की पहली सेल को लेकर जानकारी साझा की है।

ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी नए स्मार्टफोन की पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू करने जा रही है। इनफिनिक्स के नए स्मार्टफोन Infinix NOTE 12i को 30 जनवरी से खरीदा जा सकेगा।

इन खासियत के साथ पेश हुआ है Infinix NOTE 12i

Infinix NOTE 12i स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED display मिलता है। इसके साथ स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा नाइट कैमरा और ज्यादा स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

स्मार्टफोन को Mediatek Helio G85 प्रोसेसर और गेमिंग के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए Mediatek Hyper Engine गेमिंग प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी, 33 वॉट के सुपरचार्जिंग सपोर्ट के साथ लाई गई है।

Jio App यूजर्स को मिल रहा ज्यादा का फायदा

ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी जिओ ऑफर के तहत अपने इस नए स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

  • इसके लिए सबसे पहले जिओ ऐप को ओपन करना होगा।
  • प्रोफाइल पर जाने के बाद सेटिंग पर जाना होगा।
  • यहां जियो एक्सक्लूसिव पर पहुंच कर एक्सेप्ट द ऑफर पर आना होगा।
  • यूपीआई की जानकारी साझा करने के बाद पेमेंट के लिए प्रोसीड पर टैप करना होगा।
  • जिसके बाद 1000 रुपये का कैशबैक मिलने के बाद Infinix Note 12i 30 दिनों के लिए जिओ नेटवर्क पर लॉक्ड हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Airtel और VI दे रहे हैं यूजर्स को OTT Benefits, जानें किन प्लान्स में मिल रहा फायदा

कोका कोला थीम के साथ शिजलिंग होगा अदांज, Realme की खास पेशकश का हो रहा बेसब्री से इंतजार

Edited By: Shivani Kotnala