Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोका कोला थीम के साथ शिजलिंग होगा अदांज, Realme की खास पेशकश का हो रहा बेसब्री से इंतजार

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 11:34 AM (IST)

    रियल मी अपने यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन का एक टीजर जारी किया है। माना जा रहा है कि रियलमी की ये पेशकश सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका कोला के साथ पार्टनरशिप के बाद खास होगी। (फोटो- रियलमी)

    Hero Image
    Realme new smartphone will come with coca cola bubbling, Pic courtesy- realme Twitter Handle

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी रियल मी बहुत जल्द अपने यूजर्स को एक नए स्मार्टफोन का तोहफा देने जा रही है। कंपनी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए इस बार एक खास पेशकश रखने वाली है। नया स्मार्टफोन एक नए अंदाज में पेश होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल कंपनी नए स्मार्टफोन को कोका-कोला थीम के साथ मार्केट में उतारने जा रही है। हाल ही कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर स्मार्टफोन का एक टीजर जारी किया है।

    ग्राहकों की बढ़ रही स्मार्टफोन को लेकर बेसब्री

    नया टीजर ग्राहकों की बेसब्री को बढ़ा रहा है। टीजर को देखने के बाद यूजर्स एक्साइटेड नजर आए हैं, वहीं कंपनी ने नए स्मार्टफोन को लेकर अभी किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। यानी रियलमी के यूजर्स को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

    दरअसल कंपनी का नया स्मार्टफोन कोका- कोला के साथ पार्टनरशिप डील के बाद लाया जा रहा है। नए जारी किए गए टीजर में रियलमी ने कोका- कोला का नाम मेंशन नहीं किया है लेकिन स्मार्टफोन को कोका-कोला की बबलिंग के साथ दिखाया गया है।

    इस टीजर पर कंपनी ने कैप्शन दिया है, “Realme is set to get really refreshing.” यानी रियलमी एक रिफ्रेशिंग अंदाज में बहुत जल्द आपके सामने होगा। ऐसे में नए स्मार्टफोन लुक्स से लेकर फीचर और कीमत को लेकर ग्राहकों को बेकरार कर रहा है।

    Realme 10 4G जैसा हुआ नया स्मार्टफोन तो इस कीमत पर हो सकता है पेश

    दरअसल रिपोर्ट्स का दावा है कि नया स्मार्टफोन कंपनी के Realme 10 4G जैसा हो सकता है। भारत में Realme 10 4G को कंपनी ने 13,999 रुपये में पेश किया था। हालांकि रियलमी के नए स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई ऐसी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं साझा की गई है।

    ये भी पढ़ेंः नॉर्थ-ईस्ट के सात शहरों में शुरू हुई Reliance Jio की 5G सेवा, मेघालय सहित इन 6 राज्यों में आया Jio True 5G