एक क्लिक में देखें अंतरिक्ष की खूबसूरत तस्वीरें, मन को मोह लेंगे सांसें थामने वाले नजारे
दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी NASA ने अपने हबल टेलीस्कोप के द्वारा ली गई फोटोज को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए Hubble Chrome एप्लिकेशन के वेब एक्सटेंशन को पेश किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अंतरिक्ष अन्नत है। लाखों तारे, सूरज, धूमकेतु, और ग्रह इसमें समाए हुए हैं। इनके बारे में जानना या समझना आम इंसान के पहुंच के बाहर की चीज है। लेकिन हम इस दुनिया की सुबसूरत तस्वीरों के देखकर इसकी गहराई को समझ सकते हैं। लेकिन कैसे? क्योंकि हर कोई इसके बारे में नहीं जानता। अगर आप तारों और ग्रहों में थोड़ी भी दिलचस्पी रखते हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब Hubble एप्लिकेशन के लिए क्रोम एक्सटेंशन पेश किया है। कंपनी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।
Do you want to enjoy amazing space pictures every time you browse the internet?
Use the free ESA/Hubble Chrome Application available as an extension on the Chrome Web Store.
Credit: @NASA / @esa / @stsci pic.twitter.com/C8siiUKYNT
— HUBBLE (@HUBBLE_space) January 3, 2023
क्या है हबल क्रोम ब्राउजर एप्लिकेशन?
ESA/Hubble ने एक विशेष क्रोम ब्राउजर एप्लिकेशन विकसित किया है, जो यूजर्स को इंटरनेट ब्राउज करते समय टॉप 100 इमेज के कलेक्शन को देखने देता है। यह अब क्रोम वेब स्टोर पर उपलब्ध है। यह टूल आम जनता को इंटरनेट ब्राउज करते समय विभिन्न प्रकार की सुंदर इमेज का आनंद लेने के इरादे से विकसित किया गया था।
हर साल हबल की वर्षगांठ पर, कंपनी जनता को सुंदर इमेजरी और महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपलब्धियों को देखने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो हबल ने अपने कई वर्षों के संचालन के दौरान हासिल की हैं। बता दें कि हर साल अप्रैल के महीने में NASA/ESA हबल स्पेस टेलीस्कॉप अपनी वर्षगांठ मनाता है।
यह भी पढ़ें- CES 2023: कल से शुरू हो रहा है गैजेट्स का सबसे बड़ा इवेंट, अमेजन और फेसबुक जैसी कंपनियां भी बनेंगी हिस्सा
क्या है Hubble टेलीस्कोप?
Hubble टेलीस्कोप को ट्रेलब्लेजिंग एस्टोनॉड एडविन हबल के सम्मान में नामित किया गया है। हबल स्पेस टेलीस्कोप एक बड़ी, अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला है, जिसने 1990 में अंतरिक्ष यान डिस्कवरी द्वारा लॉन्च और तैनाती के बाद से खगोल विज्ञान में क्रांति ला दी है। हबल के पास बारिश के बादलों, प्रकाश प्रदूषण और ब्रह्मांड का एक क्रिस्टल-क्लीयर विजुअल है। वैज्ञानिकों ने हबल का उपयोग अब तक देखे गए कुछ सबसे दूर के तारों और आकाशगंगाओं के साथ-साथ हमारे सौर मंडल के ग्रहों का निरीक्षण करने के लिए किया है।
अपने 30 से अधिक सालों के कार्यकाल में हबल की क्षमताएं में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पांच अंतरिक्ष यात्री सेवा मिशनों के दौरान टेलीस्कोप में नए, अत्याधुनिक वैज्ञानिक टूल जोड़े गए हैं। पुराने हो रहे पुर्जों को बदलकर और अपग्रेड करके, इन सर्विसिंग मिशनों ने टेलीस्कोप के जीवनकाल को बहुत बढ़ा दिया है। बता दें कि हबल ने अपने अब तक जीवनकाल में 1.5 मिलियन से अधिक अवलोकन किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।