Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज कैसा रहेगा दिन, छायी रहेगी धुंध या होंगे सूरज के दर्शन, इन ऐप्स से जानें अपने शहर के मौसम का हाल

    आपको प्ले स्टोर पर हजारों ऐसे ऐप्स मिलते हैं जो आपको अपने जरूरी कामों को करने में मदद करते हैं। आज हम ऐसे ही एक कुछ फीचर ऐप की बात कर रहे हैं जो आपको मौसम की जानकारी देने में मदद करेगा।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 04 Jan 2023 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    Some of the apps that can help you to check the weather

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ठंड बहुत बढ़ गई है। धुंध और कोहरे ने पूरे उत्तर भारत को ढक रखा है। ऐसे में अगर आपको घर से बाहर निकलना है तो आप बाहर के मौसम का हाल कैसे पता करें? वैसे तो हर स्मार्टफोन अपने यूजर्स को वैदर ऐप का विकल्प देता है, जिसकी मदद से आप अपने शहर का मौसम जान सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐप स्टोर्स पर मिलते हैं कई वैदर ऐप्स

    गूगल और ऐपल अपने यूजर्स को हजारों ऐसे ऐप्स देते हैं, जो अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल होते हैं। आप इन ऐप्स के साथ कई ऐसे काम कर सकते हैं, जो आपकी लाइफ को आसान बना देते हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके शहर के वैदर के बारे में जानकारी देते हैं। आइये ऐप्स के बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें - Telegram पर छिपा कर ऐसे भेज सकते हैं फोटो और वीडियो, अपनाएं ये तरीका और मिनटों में हो जाएगा काम

    AccuWeather: Weather Radar

    AccuWeather एक ऐसा ऐप है, जो पूर्वानुमान और गंभीर मौसम अलर्ट की जानकारी देता हैं। इस ऐप मे आपको लोकल मौसम अपडेट से लेकर विंटरकास्ट स्नो अलर्ट तक, मौसम का हर पूर्वानुमान मिल सकता हैं। इसमें आपको गहन मौसम समाचार, पूर्वानुमान अपडेट, मुफ्त मौसम अलर्ट आदि का सुविधा दी गई है।

    The Weather Channel App

    द वेदर चैनल दुनिया का सबसे सटीक फोरकास्टर ऐप है। यह लोकल स्टॉम रडार से सर्दियों के मौसम की जानकारी देता है। इसके स्नो रडार, रेन ट्रैकर और गंभीर मौसम की चेतावनी आपको बर्फीले तूफान और भारी बारिश के लिए तैयार करने में मदद करती है।

    The weather forecast App

    वेदर फोरकास्ट ऐप एक वेदर चैनल है, जिसमें मौसम की सटीक जानकारी मिलती है। मौसम का पूर्वानुमान हर किसी के लिए बहुत मददगार होता है। अगर आपके पास मौसम की जानकारी होगी तो आप सावधानी से अपना प्लान तैयार कर सकते हैं। बता दें कि यह रोज के मौसम की हर घंटे अपडेट देता है।

    यह भी पढ़ें -Instagram पोस्ट में कैसे जोड़े Alt Text, इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से कर सकते हैं काम