Telegram पर छिपा कर ऐसे भेज सकते हैं फोटो और वीडियो, अपनाएं ये तरीका और मिनटों में हो जाएगा काम
इस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर्स लाता रहता है। आज हम ऐसे ही एक फीचर की बात करने जा रहे हैं। ऐप में एक स्पॉइलर-इफेक्ट मीडिया फीचर मिलता है जो फोटो वीडियो को छिपा कर भेजने में मदद करता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में वॉट्सऐप के अलावा एक और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है,जिसका इस्तेमाल हजारों लोग करते हैं। यह ऐप अपने प्रतिद्वदी को टक्कर देने और यूजर्स को एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए अपडेट देता रहता है। टेलीग्राम ने अपने ऐप को कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है।
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में स्पॉइलर-इफेक्ट मीडिया (हिडन मीडिया), स्पेस-सेविंग मेथड्स, नए ड्रॉइंग टूल्स, कॉन्टेक्ट्स के लिए सुझाए गए प्रोफाइल पिक्चर्स जैसी कई नई सुविधाओं को जारी किया है। बता दें कि इसके पहले कंपनी ने पहले बिना सिम साइनअप, सभी चैट को ऑटो-डिलीट करने, टॉपिक्स 2.0 जैसे फीचर्स के साथ एक टेलीग्राम अपडेट जारी किया था। आज हम ऐसे ही एक फीचर्स का बात कर रहे हैं, जिसे स्पॉइलर इफेक्ट मीडिया कहा जाता है।
यह भी पढ़ें- Instagram पोस्ट में कैसे जोड़े Alt Text, इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से कर सकते हैं काम
क्या है स्पॉइलर इफेक्ट मीडिया (हिडन मीडिया) फीचर
टेलीग्राम किसी भी टेक्स्ट को छिपाने के लिए स्पॉइलर फॉर्मेटिंग का सपोर्ट करता है। लेकिन अब आप इमेज को धुंधला करने के लिए फोटो और वीडियो में सिमरिंग लेयर भी जोड़ सकते हैं। कंपनी का कहना है कि आपके रिसीवर को भेजे गए कंटेंट को देखने के लिए केवल एक टैप करना होगा। यह सुविधा अब Android और iOS दोनों डिवाइस पर टेलीग्राम के लिए उपलब्ध है।
टेलीग्राम पर कैसे भेजे हिडन मीडिया
- सबसे पहले अपने टेलीग्राम ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।
- अब अपने स्मार्टफोन में टेलीग्राम ऐप खोलें।
- इसके बाद उस चैट पर जाएं, जिसमें आप हिडन मीडिया को शेयर करना चाहते हैं।
- अब नीचे बाएं कोने में उपलब्ध अटैच बटन पर टैप करें।
- इसके बाद उस मीडिया का चयन करें, जिसे आप स्पॉइलर इफेक्ट के साथ शेयर करना चाहते हैं।
- फिर थ्री-डॉट मेनू बटन पर टैप करें और स्पॉइलर इफेक्ट ऑप्शन के साथ हाइड विकल्प को चुनें।
- अब मीडिया को सिमरिंग परत के साथ साझा किया जाएगा।
बता दें कि ‘हिडन मीडिया' फीचर यूजर्स को स्पॉइलर इफेक्ट के साथ फोटो और वीडियो शेयर करने में मदद करता है, जिसका इस्तेमाल परिवार और दोस्तों को सरप्राइज देने के लिए किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Aadhaar Update: खुशखबरी ! अब अड्रेस प्रूफ के बिना भी अपडेट होगा आधार, बस करना होगा ये काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।