Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Presidential Election 2024: ट्रंप ने विक्ट्री स्पीच में एलन मस्क को क्यों बताया जीनियस स्टार?

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 02:07 PM (IST)

    US Presidential Election 2024 अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पक्की हो गई है।डेमोक्रेट पार्टी के मुकाबले रिपब्लिकन पार्टी को मिली निर्णायक बढ़त के बाद विक्ट्री स्पीच में डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की जमकर तारीफ की है। उन्होंने मस्क को नया स्टार बताते हुए उनकी कंपनी स्पेस एक्स की जमकर प्रशंसा की है। एलन मस्क शुरुआत से ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे हैं।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप ने विक्ट्री स्पीच के दौरान की एलन मस्क की तारीफ

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन सत्ता में वापसी कर ली है। डेमोक्रेट पार्टी के मुकाबले उनकी पार्टी को निर्णायक बढ़त मिली है। काउंटिंग के दौरान बढ़त मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान एलन मस्क को स्टार बताया। एलन मस्क शुरुआत से रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप ने की मस्क की तारीफ

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विक्ट्री स्पीच में मस्क की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, हमारे पास नया स्टार है। हमारे स्टार एलन मस्क हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने एलन को जीनियस बताते हुए उनकी कंपनी स्पेस एक्स की भी तारीफ की है। इस दौरान एलन मस्क वहां मौजूद नहीं थे। हालांकि, मस्क पिछले काफी समय से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं।

    एलन मस्क के पोस्ट हो रहे वायरल

    Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वे एक सिंक के साथ व्हाइट हाउस में दिख रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने, Let That Sink In लिखा है। यह एक मुहावरा है, जिसका अर्थ होता है किसी स्टेटमेंट को समझना या उस पर विचार करना होता है। ट्विटर के अधिग्रहण के बाद भी उन्होंने इसी तरह का ट्वीट किया था।

    इसके साथ ही ट्रंप की पार्टी को मिली निर्णायक बढ़त के बाद एलन मस्क काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी कंपनी स्पेस एक्स के रॉकेट लॉन्च की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि भविष्य में बहुत जबरदस्त होने वाला है।

    क्या मंत्री बनेंगे मस्क?

    अमेरिका में चुनाव के दौरान एलन मस्क ने ट्रंप का खुलकर समर्थन किया है। संभावना है कि उन्हें मंत्री भी बनाया जा सकता है। इसके साथ ही एलन मस्क खुद ट्रंप का एडवाइजर बनने की ख्वाहिश खुलेआम जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं अमेरिका की नई सरकार में अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क मंत्री के तौर पर शामिल हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर कई मीम वायरल रहे हैं, जिसमें वे शपथ लेते दिख रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: US Election Result 2024 LIVE: 'मेरे दोस्त को ऐतिहासिक जीत की बधाई', PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने पर और क्या कहा