Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk के लिए बड़ी राहत, अमेरिकी जूरी ने टेस्ला ट्वीट मामले में नहीं माना उत्तरदायी

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 09:49 AM (IST)

    अमेरिकी जूरी ने टेस्ला के CEO एलन मस्क को दोषी नहीं पाया है। इसके साथ ही जूरी ने कहा कि 2018 में मस्क और उनकी कंपनी अपने ट्वीट के माध्यम से निवेशकों को गलत जानकारी देने के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। आइये जाने क्या है पूरा मामला..(जागरण फोटो)

    Hero Image
    Elon Musk found not guilty in the tesla tweet issue

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। हमेशा विवादों से घीरे रहने वाले टेस्ला के CEO एलन मस्क को हाव ही में एक बड़ी खुशखबरी मिली है। लंबे समय से चले आ रहे टेस्ला ट्वीट मामले ने अमेरिकी जूरी ने उन्हें क्लीन चिट दी है। आइये इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या था मामला?

    एलन मस्क ने 2018 में एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उन पर और उनकी कंपनी टेस्ला पर निवेशकों के धोखा देने और गलत जानकारी देने का आरोप लगा था। जिसके ट्रायल में अमेरिकी जूरी ने उन्हें उत्तरदायी नहीं माना है। जूरी ने कहा है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और उनकी कंपनी(टेस्ला) 2018 में मस्क के ट्वीट के माध्यम से निवेशकों को गलत जानकारी देने के लिए जिम्मेदार नहीं थे।

    यह भी पढ़ें - दिल खुश कर देगा Airtel का ये प्लान, पुरानी कीमत में ही मिलेंगे कई नए बेनिफिट्स

    ट्वीट में कही ये बात

    बता दे कि एलन मस्क ने टेस्ला को एक निजी कंपनी बनाने के लिए फंड हासिल करने की बात कहीं थी। अगस्त 2018 में अपने मस्क ने ट्वीट में मस्क ने कहा था कि 420 अमरीकी डालर में टेस्ला को निजी कंपनी बनाने पर विचार कर रहा हूं। फंडिंग सुरक्षित है।

    फैसले के समय नहीं मौजूद थे मस्क

    जानकारी मिली है कि फैसला पढ़े जाने के समय एलान मस्क अदालत में मौजूद नहीं थे, लेकिन जल्द ही उन्होंने ट्वीट किया कि वह जूरी के फैसले की सराहना करते हैं, भगवान का शुक्र है, लोगों की समझदारी की जीत हुई है।

    इस मुकदमें में मुवाबजे के तर पर अरबों की मांग की गई थी। ऐसे में फैसले को मस्क के लिए महत्वपूर्ण माना गया, जो अक्सर ट्विटर पर अपनी राय व्यक्त करते हैं। बता दें कि जूरी केवल दो घंटे के विचार-विमर्श के बाद एक सर्वसम्मत निर्णय पर पहुंची।

    फैसले से खुश नहीं है निवेशक

    निवेशकों के वकील निकोलस पोरिट ने एक बयान में कहा कि हम फैसले से निराश हैं और अगले कदम पर विचार कर रहे हैं। फैसले के बाद घंटों के कारोबार में टेस्ला के शेयरों में 1.6% की बढ़ोतरी हुई। बता दें कि हाल ही में एलान मस्क का ध्यान टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के बीच विभाजित हो गया है। इससे टेस्ला के निवेशकों में चिंता पैदा हो गई है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रबंधन टेस्ला से बहुत अधिक ध्यान हटा रहा है।

    यह भी पढ़ें - घर से हैं दूर और नहीं कर पा रहे Voter ID का एड्रेस चेंज? कहीं जाने की जरूरत नहीं, एक क्लिक पर हो जाएगा काम