Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Shutdown: अमेरिका में शटडाउन के चलते, भारत स्थित अमेरिकी दूतावास का X अकाउंट नहीं होगा अपडेट

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 02:25 PM (IST)

    अमेरिका में सात साल बाद शटडाउन लगा है क्योंकि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच फंड को लेकर सहमति नहीं बन पाई। भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर बताया कि ऑपरेशन शुरू होने तक अकाउंट को रेगुलर अपडेट नहीं किया जाएगा पर सुरक्षा जानकारी अपडेट की जाएगी। राष्ट्रपति ट्रम्प के बिल पास न करा पाने से कई सरकारी विभाग बंद हो गए हैं।

    Hero Image
    भारत स्थित अमेरिकी दूतावास का X अकाउंट नहीं होगा अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में पिछले सात साल में पहली बार शटडाउन लगा है। यह शटडाउन सरकार चलाने के जरूरी फंड को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच आम सहमति न बन पाने को लेकर हुआ है। इस शटडाउन के बीच भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक अपडेट शेयर किया है। इस पोस्ट में कहा गया है कि ऑपरेशन पूरी तरह शुरू होने तक उनके अकाउंट को रेगुलर अपडेट नहीं किया जाएगा। हालांकि अर्जेंट सेफ्टी और सिक्योरिटी इंफॉर्मेशन नियमित रूप से अपडेट किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर लिखा, "विनियोजन में चूक के कारण, अर्जेंट सेफ्टी और सिक्योरिटी इन्फॉर्मेशन को छोड़कर, इस एक्स अकाउंट को पूरी तरह से संचालन फिर से शुरू होने तक नियमित रूप से अपडेट नहीं किया जाएगा।"

    अमेरिक में क्यों लगा शटडाउन

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी सरकार को फंड देने वाला बिल पास नहीं करा पाए हैं। इससे गैरजरूरी सरकारी कामकाज ठप हो गया है। अमेरिका में हर साल 1 अक्टूबर तक फंडिंग बिल पास करवाना जरूरी हो जाता है। ऐसा न करने पर गैर-जरूरी विभाग बंद हो जाते हैं। शटडाउन के चलते अमेरिका में कृषि, पशु चिकित्सा और श्रम जैसे विभाग बंद हो गए हैं।

    इसके साथ ही लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट, फेडरल कोर्ट के साथ-साथ अमेरिकी बॉटनिकल गार्डन, पर्यावरण संरक्षण एजेंसी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान जैसे विभाग में कामकाज बंद हो गया है।

    फंडिंग बिल पर दो बार वोटिंग हो चुकी है। इस बिल को पास करवाने के लिए 60 वोटों की जरूरत है, जिसमें रिपब्लिकन को 55 वोट ही मिल पाए हैं। डेमोक्रेट्स पार्टी के सांसद स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी मांगें शामिल करने पर अड़े हैं, जिसके चलते वे फंडिंग बिल के विरोध में वोट कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Apple iPhone 17e कब होगा लॉन्च, क्या होगी कीमत और खूबियां?