Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियम स्मार्टफोन में कर रहे हैं अपग्रेड; बेहतर परफॉर्मेंस, सिक्योरिटी और कैमरा फीचर्स को न करें नजरअंदाज

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 05:51 PM (IST)

    New Smartphone Buying Tips बजट स्मार्टफोन को अपग्रेड कर प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने से पहले कौन कौन से फीचर्स पर ध्यान देने की जरूरत होती हैं। प्रीमियम फोन में यूजर्स को बेहतर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी फ्लैगशिप प्रोसेसर लंबे सॉफ्टवेयर अपडेट और एडवांस कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

    Hero Image
    नया स्मार्टफोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। यदि आप बजट स्मार्टफोन से प्रीमियम स्मार्टफोन में अपग्रेड करने की योजना बना रहे हैं तो समझना होगा कि प्रीमियम स्मार्टफोन सिर्फमहंगे नहीं होते, बल्कि वे कई महत्वपूर्ण फीचर्स के साथ आते हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकते हैं। हम उन फीचर्स और अपग्रेड्स के बारे में जानते हैं, जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने से पहले आपको जरूर देखने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्प्ले क्वॉलिटी और टेक्नोलॉजी

    एमोलेड और एलटीपीओओलेड डिस्प्ले: बजट फोन आमतौर पर एलसीडी डिस्प्ले के साथ आते हैं, जबकि प्रीमियम फोन में एमोलेड या एलटीपी ओ ओलेडडिस्प्ले मिलता है, जो ज्यादा ब्राइट और बेहतर पावर सेविंग देता है।

    हाई रिफ्रेश रेट (120 हर्ट्जया 144 हर्ट्ज): बजट फोन में आमतौर पर 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है, जबकि प्रीमियम फोन में 120 हट्र्ज रिफ्रेश या 144 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट होता है। इससे स्क्रालिंग स्मूथ होती है और गेमिंग का एक्सपीरियंस भी बढ़िया मिलता है।

    हाईब्राइटनेस और एचडीआर सपोर्ट: बजट फोन में आमतौर पर पीक ब्राइटनेस सीमित होती है, जबकि प्रीमियम फोन में 1500 निट्स से 3000 निट्स से ज्यादा तक की पीक ब्राइटनेस होती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है। इसके अलावा एच डी आर 10+ और डाल्वी विजन सपोर्ट से वीडियो कंटेंट देखने का एक्सपीरियंस बेहतर होता है।

    एलपीटीओ टेक्नोलॉजी: यह टेक्नोलॉजी डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट को जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकती है (एक हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक), जिससे बैटरी की बचत होती है।

    प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन

    आमतौर पर बजट फोन में प्लास्टिक बॉडी होती है, जबकि प्रीमियम फोन में ग्लास या एल्युमिनियम/टाइटेनियम बॉडी मिलती है। आइपी रेटिंग की बात करें तो प्रीमियम फोन में डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए आइपी 68/69 रेटिंग होती है, जिससे फोन पानी में भी खराब होने से बच जाता है। हाई-एंड फोन में एर्गोनोमिक डिजाइन होता है। अगर आप बेहतरीन डिस्प्ले, हाई-परफार्मेंस, शानदार कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और लेटेस्ट एआइ फीचर्स चाहते हैं तो प्रीमियम फोन बढ़िया फैसला हो सकता है।

    सॉफ्टवेयर, सिक्योरिटी और अपडेट्स

    प्रीमियम स्मार्टफोन में लान्ग टर्म साफ्टवेयर सपोर्ट और बेहतर सिक्योरिटी मिलती है। सैमसंग और गूगल के फ्लैगशिप फोन में 7 साल तक एंड्रायड अपडेट्स मिलते हैं। आईफोन को लगभग 5-6 साल तक आइओएस अपडेट्स मिलते हैं। वहीं, वनप्लस, शाओमी और अन्य ब्रांड भी प्रीमियम फोन पर 3-4 साल तक अपडेट्स देने लगे हैं।

    प्रीमियम फोन में अब लाइव ट्रांसलेशन, वायस कमांड्स, फोटो एडिटिंग और स्मार्ट रिकमेंडेशन जैसी एआइ पावर्ड टेक्नोलॉजी मिल रही है। वहीं प्रीमियम फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, सिक्योर एन्क्रिप्शन और एंटी-ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो डाटा सेफ रखते हैं।

    प्रोसेसर और परफॉर्मेस

    फ्लैगशिप प्रोसेसर: प्रीमियम स्मार्टफोन में हाई-परफार्मेंस हार्डवेयर होता है।  बजट फोन में मिड-रेंज या लो-एंड चिपसेट मिलते हैं, जबकि प्रीमियम फोन में पावरफुल प्रोसेसर होते हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 या स्नैपड्रैगन 8 एलीट, वहीं आइफोन में ए 18 प्रो जैसे प्रोसेसर मिलतेहैं।

    बेहतर जीपीयू और गेमिंगएक्सपीरियंस : प्रीमियम फोन में एडवांस जीपीयू मिलते हैं, जैसे एड्रिनो 830 और एपल जीपीयू, जो हाई-एंड गेम्स को आसानी से चला सकते हैं।

    बैटरी लाइफ और चार्जिंग टेक्नोलॉजी

    फास्ट चार्जिंगः बजट फोन में 18 वाट या 25 वाट चार्जिंग होती है, जबकि प्रीमियम फोनमें 65वाट से 150 वाट तक की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

    वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंगः हाई-एंड स्मार्टफोन में 15वाट से 50 वाट तक की वायरलेस चार्जिंग मिलती है। कुछ फोन में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी होती है, जिससे आप दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं।

    बैटरी ऑप्टिमाइजेशनः प्रीमियम फोन में साफ्टवेयर लेवलपर भी बैटरी सेविंग फीचर्स होते हैं, जिससे फोन ज्यादा देर तक चलता है।

    कैमरा क्वालिटी और एडवांस फीचर्स

    बड़े कैमरा सेंसर और बेहतर अपर्चर प्रीमियम फोन में 50 एमपी, 64 एमपी, 108 एमपी या 200 एमपी तक प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलते हैं, जो ज्यादा लाइट कैप्चर करके बेहतर फोटो क्लिक करते हैं।

    पेरिस्कोप जूम लेंस : 5एक्स से 10एक्स आप्टिकल जूम से दूर की चीजें भी साफ और डिटेल में आती हैं।

    एआइ-बेस्ड कैमरा फीचर्सः नए फोन एआइ पावर्ड फोटोग्राफी, आटोमैटिक बैकग्राउंड ब्लर, सुपर नाइट मोड, आटो एन्हांसमेंट और रियल-टाइम एडिटिंग जैसे फीचर्स देते हैं। (संतोष आनंद)

    यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल और मैसेज से छुटकारा! TRAI ने टेलीमार्केटिंग के नियम बदले, कंपनियों पर लगेगा भारी जुर्माना