Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Smartphones: सिर्फ 1 महीने में iPhone 17 सीरीज से लेकर बजट 5G तक, देखें कौन-से फोन होंगे लॉन्च

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:32 PM (IST)

    सितंबर में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं जिनमें Apple iPhone 17 सीरीज और Samsung का किफायती 5G फोन्स शामिल हैं। Motorola Realme Redmi और Tecno भी अपने नए स्मार्टफोन पेश करेंगे। Motorola 1 सितंबर को Motorola Razr 60 Realme 2 सितंबर को Realme 15T और Tecno 4 सितंबर को Tecno Pova Slim 5G लॉन्च करेगा।

    Hero Image
    सितंबर में धूम मचाएंगे ये नए स्मार्टफोन

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप लंबे समय से नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, सितंबर महीने में एक-दो नहीं बल्कि ढेरों स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। खास बात यह है कि इसमें Apple की नई iPhone 17 सीरीज भी शामिल हो सकती है और Samsung का नया किफायती 5G स्मार्टफोन भी शामिल हो सकता है। इसके अलावा, Motorola एक शानदार फोन लॉन्च करने वाला है। इसके साथ ही Realme और Redmi भी सितंबर महीने में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं सितंबर में कौन कौन-से नए स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Razr 60 Brilliant Collection

    मोटोरोला इस महीने की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करने जा रहा है, जहां 1 सितंबर को मोटोरोला रेजर 60 ब्रिलियंट कलेक्शन भारत में लॉन्च होने वाला है। यह एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें न केवल शानदार डिजाइन होगा बल्कि हाई-एंड फीचर्स भी होंगे। इस फोन में 6.9 इंच का इनर डिस्प्ले होने वाला है, जबकि बाहर की तरफ 3.6 इंच का आउटर डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी होने वाला है। साथ ही इस फोन में कई खास फीचर्स मिल सकते हैं।

    Realme 15T

    महीने के दूसरे दिन यानी 2 सितंबर को Realme अपना शानदार 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा होने वाला है। इतना ही नहीं इस फोन में 7000 mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिलने वाली है। कंपनी का कहना है कि इस फोन की कीमत ₹20000 से कम होने वाली है। साथ ही यह फोन काफी पतला और हल्का होने वाला है। कंपनी ने इस फोन के कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया है, जैसे कि यह डिवाइस AI एडिट जैसे फीचर्स से लैस होगा और इस फोन में 6.57 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसकी पीक ब्राइटनेस 4000 निट्स तक होगी।

    Tecno Pova Slim 5G

    टेक्नो भी सितंबर महीने में अपना शानदार 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है, जो 3D Curved डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन हो सकता है। कंपनी इस फोन को 4 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि इस फोन की मोटाई 5.75mm हो सकती है। इसके साथ ही इस फोन में 6.7 इंच का OLX डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं फोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

    Samsung Galaxy S25 FE

    सैमसंग ने भी हाल ही में अपने गैलेक्सी इवेंट की भी घोषणा की है जो 4 सितंबर को आयोजित होने वाला है। इस नए इवेंट में कंपनी अपना किफायती FE स्मार्टफोन यानी Samsung Galaxy S25 FE पेश कर सकती है। इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी Galaxy Tab S11 सीरीज और Buds3 FE को भी पेश कर सकती है।

    Apple iPhone 17 Series

    Apple ने भी हाल ही में अपने मेगा इवेंट Apple Awe Dropping इवेंट की घोषणा की है जहां कंपनी अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के तहत इस बार भी नए iPhone लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और ऑल न्यू iPhone 17 Air भी शामिल हो सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक किसी डिवाइस के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इसी इवेंट में इन नए iPhones को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, एप्पल लॉन्च इवेंट में अन्य प्रोडक्ट्स भी पेश कर सकता है।

    ये स्मार्टफोन भी हो सकते हैं लॉन्च

    इसके अलावा कुछ अन्य ब्रांड्स भी सितंबर महीने में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि Oppo भी अपनी F31 सीरीज को सितंबर महीने में लॉन्च कर सकता है जिसके तहत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन पेश कर सकती है। Lava भी सितंबर में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जिसे Lava Agni 4 के नाम से पेश किया जा सकता है।

    इसके अलावा Samsung भी अपनी F और M सीरीज के नए डिवाइस सितंबर महीने में लॉन्च कर सकता है। वहीं वीवो एक किफायती स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है जिसे Vivo V60e के नाम से पेश किया जा सकता है। इसके अलावा Honor भी अपना एक फोल्डेबल डिवाइस सितंबर महीने में लॉन्च कर सकता है। Redmi भी अपनी Note 15 Pro सीरीज को सितंबर के अंत तक लॉन्च कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- बार-बार फुल हो रहा है Gmail? ऐसे करें स्टोरेज क्लियर