Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Smartphones: जल्द लॉन्च होंगे ये पावरफुल स्मार्टफोन, Realme और आईकू कर रहे बड़ी तैयारी

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 09:00 PM (IST)

    अप्रैल के महीने में कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं और अब कंपनियां महीने के आखिर में भी कई फोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं। रियलमी और आईकू सहित कई कंपनियां इस माह के अंत तक नए फोन लॉन्च करेंगी। 24 अप्रैल को Realme Narzo 70x लॉन्च होने वाला है। जबकि आईकू iQOO Z9 सीरीज भी इसी दिन लॉन्च होगी।

    Hero Image
    जल्द लॉन्च होंगे ये दमदार 5G स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगले कुछ हफ्तों में भारतीय और ग्लोबल मार्केट में कई पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। अप्रैल में कई फोन लॉन्च हो चुके हैं तो वहीं रियलमी, आईकू सहित कई कंपनियां इस महीने के लास्ट तक नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं। यहां इस महीने लॉन्च होने वाले अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme Narzo 70x 5G

    रियलमी बजट सेगमेंट में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस फोन को Narzo सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को 24 अप्रैल दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसका टीजर भी जारी किया जा चुका है। जिससे पता चलता है कि इसमें 5,000mAh बैटरी के साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इस 12,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जाएगा।

    iQOO Z9 Series

    आईकू की Z9 सीरीज भी 24 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार है। हालांकि पहले इस चाइना में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए भारतीय समयानुसार 7 बजे इवेंट आयोजित किया जाएगा। सीरीज के तहत iQOO Z9, iQOO Z9x और iQOO Z9 Turbo फोन लॉन्च किए जाएंगे।

    इनमें परफॉर्मेंस के लिए क्रमश: Snapdragon 7 Gen 3, Snapdragon 6 Gen 1 और Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा और 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी सीरीज में देखने मिलेगी।

    Samsung Galaxy F55 5G

    सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज के तहत एक नया 5G स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। इस फोन को लॉन्च से पहले सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। इसमें क्वालकॉम का प्रोसेसर परफॉर्मेंस के लिए दिया जाएगा। फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करेगा। इसे SM-E556B/DS मॉडल नंबर के साथ BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।

    ये भी पढ़ें- Smartphone Tips: पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान