Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone Tips: पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 06:30 PM (IST)

    पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले अगर आप कुछ खास बातों का ख्याल रखते हैं तो फोन की आपको अच्छी कीमत भी मिल जाएगी और सिक्योरिटी के लिहाज से भी आप सुरक्षित रहेंगे। यहां कुछ ऐसे जरूरी पॉइंट बताने वाले हैं जिनका ध्यान पुराना फोन बेचने से पहले जरूर रखना चाहिए। कुछ लोग मिस्टेक कर देते हैं जो आपको नहीं करनी हैं।

    Hero Image
    पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले ध्यान रखें ये बातें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन खरीदना वाकई एक मुश्किल टास्क है और उससे भी मुश्किल है पुराने फोन को अच्छी कीमत पर बेचना। ऐसे में अगर कुछ साल इस्तेमाल करने के बाद आप पुराने स्मार्टफोन को अच्छे दाम में बेचना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का आपको ख्याल रखना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें कुछ सिक्योरिटी से जुड़ी हुई चीजें भी हैं जो ध्यान रखनी चाहिए। हम कुछ ऐसे पॉइंट बताने वाले हैं जो पुराना फोन सेल करने से आपको जरूर ध्यान में रखने चाहिए। 

    डेटा का बैकअप लेना बहुत जरूरी

    पुराने स्मार्टफोन में हमारी बहुत सी संवेदनशील जानकारी सेव होती है और ऐसे में अगर गलती से भी ये किसी के पास चली जाती है तो इसका दुरुपयोग होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में फोन सेल करने से पहले डेटा बैकअप जरूर सुनिश्चित कर लेना चाहिए। डेटा बैकअप के लिए गूगल ड्राइव आपके लिए सही ऑप्शन साबित हो सकता है।

    यूपीआई ऐप्स को करें डिलीट

    यूपीआई पेमेंट जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। फोन में मौजूद पेमेंट ऐप के जरिये हम कई जगह पैसे देते हैं। अब ऐसे में अगर पुराना फोन बेच रहे हैं तो उससे पहले सभी UPI ऐप्स को डिलीट करना बहुत जरूरी है। पहले आपको इनसे अपने बैंक अकाउंट को रिमूव करना चाहिए और फिर इन्हें अनइंस्टॉल कर देना चाहिए।

    सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगआउट

    इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हमारे अकाउंट होते हैं। जहां हमारी कई ऐसी चीजें सेव होती हैं, जिससे किसी दूसरे के हाथ लगने पर नुकसान हो सकता है। ऐसे सबसे जरूरी हो जाता है कि आप सभी ऐप्स से लॉगआउट हो जाएं।

    फोन को करें रीसेट

    सबकुछ एक साथ डिलीट करने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप फोन से जरूरी डेटा का बैकअप लेकर उसे रीसेट कर दें। ऐसा करने से आप खुद को सिक्योर कर लेंगे।

    OLX जैसे प्लेटफॉर्म के जरिये बेचें फोन

    पुराना स्मार्टफोन बेचने के लिए आप ओएलएक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स की मदद ले सकते हैं। OLX और Quikr जैसी साइट आपको ओल्ड फोन की अच्छी कीमत दिला सकती हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर पुराने फोन के अलावा आप कुछ भी बेच सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- X पर कंटेंट क्वालिटी में हो रही गिरावट, Elon Musk ने बॉट स्पैम ऑपरेशन को ठहराया इसके लिए जिम्मेदार