Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Smartphones April 2025: सैमसंग, वीवो, पोको और रियलमी के दमदार स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 05:30 PM (IST)

    April 2025 smartphone launches अप्रैल महीने में वीवो सैमसंग मोटोरोला रियलमी और दूसरी प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियां नए फोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं। अगर आप भी नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो अप्रैल तक इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। अप्रैल में फ्लैगशिप स्मार्टफोन से लेकर बजट सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    सैमसंग, वीवो, पोको और रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अप्रैल 2025 में कई नए फोन मार्केट में आने वाले हैं। ऐसे में कुछ हफ्तों का इंतजार करना आपके लिए बेहतर हो सकता है। अप्रैल में महीने में Samsung, Vivo, POCO, Motorola और Oppo जैसे स्मार्टाफोन ब्रांड नए डिवाइस लॉन्च करने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए लॉन्च होने वाले डिवाइसेस में फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ-साथ बजट सेगमेंट के फोन भी शामिल हैं। यहां हम आपको Upcoming Smartphones April 2025 के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    Upcoming Smartphones April 2025

    Moto Edge 60 Fusion: मोटोरोला अप्रैल महीने में Moto Edge 60 Fusion को लॉन्च करेगा। यह फोन 25 हजार रुपये तक की कीमत में Mediatek 7400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Motorola Edge 60 Fusion के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 50MP Sony LYTIA प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो फोन में 6000mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

    Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग के फ्लैगशिप सीरीज के इस फोन को लेकर चर्चा है कि इसे भी अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा सकता है। साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी का यह फोन उसकी फ्लैगशिप S-सीरीज में नया एडिशन है। अपकमिंग Samsung S25 Edge को लेकर बताया जा रहा है कि यह फोन 5.84mm थिन (पतला) होगा।

    अपकमिंग Samsung S25 Edge स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसे क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के पतला होने के कारण इसमें छोटा बैटरी पैक देखने को मिल सकता है। इस फोन में 3900mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।

    Oppo Find X8 Ultra: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो भी अप्रैल में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X8 Ultra लॉन्च करेगा। ओप्पो ने होम मार्केट में Oppo X8 सीरीज को अक्टूबर और भारत में नवंबर में लॉन्च किया है। Oppo के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 2K OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका साइज 6.82 इंच है।

    Oppo के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 1-इंच का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा, जिसके साथ 2 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर मिलेगा। फिलहाल इस फोन को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    Realme Narzo 80 Pro: रियलमी भारत में अगले महीने नारजो सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी का यह स्मार्टफोन Narzo 80 Pro 5G के नाम से मार्केट में उतारा जाएगा, जिसे कंपनी लगातार टीज कर रही है। रियलमी का यह फोन MediaTek Dimensity चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। यह फोन Realme Narzo 70 Pro को रिप्लेस करेगा, जो कई सारे अपग्रेड्स के साथ रिलीज किया जाएगा।

    अपकमिंग Realme Narzo 80 Pro 5G को लेकर बताया जा रहा है कि यह फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 12 जीबी तक रैम सपोर्ट दिया जा सकता है। रियलमी के इस फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसे 20 हजार रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

    POCO F7: शाओमी का सब ब्रांड पोको भी अप्रैल में नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। पोको का यह फोन POCO F7 नाम से रिलीज किया जाएगा, जो POCO F6 5G सीरीज का सक्सेसर होगा। पोको का यह फोन अपोर्डेबल फ्लैगशिप किलर स्पेसिफिकेशन्स के साथ बाजार में लाया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में 27 मार्च को लॉन्च होने वाला यह फोन भारत में अप्रैल महीने में पेश किया जाएगा।

    POCO F7 स्मार्टफोन को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन में क्वालकॉम का प्रोसेसर होगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा या फिर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन Android 15, 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    Vivo T4 5G: Vivo भी अप्रैल में नया फोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। यह फोन Vivo T3 5G को रिप्लेस करेगा। अपकमिंग Vivo T4 5G स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को टीज करते हुए कंपनी का कहना है कि इस फोन को सबसे बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी यह भी साफ कर चुकी है कि इसमें क्वालकॉम का प्रोसेसर मिलेगा।

    मीडिया रिपोर्ट्स की की माने तो वीवो का अपकमिंग फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जैसा कि कंपनी ने टीज किया है कि इस फोन में सबसे बड़ी बैटरी मिलेगी, तो ऐसे में संभव है कि इस फोन में 7,300mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

    यह भी पढ़ें: Lava Shark स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये; 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले से है लैस