Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गई नौकरी...Google ने कई कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, जानें क्या है वजह

    गूगल ने एक बार फिर छंटनी की है, इस बार Google TV डिवीजन से लगभग 25% कर्मचारियों को निकाला गया है। कंपनी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और YouTube पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है और इस साल के अंत तक जेमिनी AI मॉडल को Google TV प्लेटफॉर्म पर लाने की योजना है। हालांकि, Google TV के बजट में कटौती के कारण इसके विकास में देरी हो सकती है, जिससे अपडेट और नए फीचर्स की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है।  

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 24 Jun 2025 05:02 PM (IST)
    Hero Image

    Google ने कई कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कई बड़ी दिग्गज कंपनियों में इस साल भी छंटनी का सिलसिला जारी है। एक बार फिर Google ने भी अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है। इस बार कंपनी Google TV डिवीजन से लोगों को निकाला है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Google TV पर काम करने वाली टीम के लगभग 25 परसेंट कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। जबकि कंपनी YouTube में बड़े AI अपडेट और नए बदलाव लाने की तैयारी में है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द इनफार्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने अपने Google TV यूनिट को मिलने वाले बजट में 10 परसेंट की कटौती की है लेकिन छंटनी की सही संख्या को ऑफिशियल तोर पर कंफर्म नहीं किया गया है। हालांकि रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस यूनिट में लगभग 300 कर्मचारी थे, जिसका मतलब है कि लगभग 75 लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

    गूगल का AI पर फोकस

    यह रिपोर्ट ऐसे टाइम में आई है जब गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर YouTube पर फोकस कर रहा है। कंपनी इस साल के एंड तक अपने Gemini AI मॉडल को Google TV प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी में है। Gemini से उम्मीद है कि यूजर्स अपने टीवी के साथ और भी बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे। यानी आपको टीवी से भी स्मार्ट असिस्टेंट जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा।

    बजट में कटौती से पड़ सकता है असर

    Google अभी भी घर में स्मार्ट टीवी को एक खास डिवाइस के तौर पर देखता है। कंपनी की प्लानिंग लोगों के टीवी के इस्तेमाल के तरीके को एडवांस बनाने की है, जिससे ये ज्यादा मददगार, Voice-friendly और AI-Powered बनेंगे। हालांकि बजट में कटौती की वजह से इसका डेवलपमेंट स्लो हो सकता है, खासकर उस एरिया में जहां अब रिसोर्स कम किए गए हैं।

    आज गूगल टीवी का इस्तेमाल कई स्मार्ट टीवी में किया जा रहा है, जिसमें TCL और Hisense जैसे ब्रांड शामिल हैं। हालांकि बजट कम करने और छोटी टीम होने की वजह से अब कंफर्म नहीं है कि अपडेट और नए फीचर्स पहले की तरह टाइम टू टाइम मिलेंगे या उनमें भी देरी होगी। इस बदलाव के पीछे की वजह YouTube पर गूगल का बढ़ता फोकस हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Smart TV हो रहा है हैंग? इन 5 आसान हैक्स से बनाएं उसे सुपरफास्ट!