Smart TV हो रहा है हैंग? इन 5 आसान हैक्स से बनाएं उसे सुपरफास्ट!
अगर आप भी घर में स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इसकी स्पीड स्लो होने की वजह से काफी ज्यादा परेशान हैं तो टेंशन न लें। आज हम आपको 5 आसान हैक्स बताएंगे जिससे आप टीवी के स्लो इंटरफेस को काफी ज्यादा फास्ट बना सकते हैं। बैकग्राउंड प्रोसेस की लिमिट सेट करने से लेकर कुछ सेटिंग बदल कर आप टीवी को फास्ट बना सकते हैं
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट टीवी भी आज के दौर में हर घर की जरूरत बन गए हैं। भारतीय बाजार में इनकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। अब बहुत कम घरों में नॉन-स्मार्ट टीवी देखने को मिलते हैं। हालांकि ये स्मार्ट टीवी समय के साथ हैवी ऐप्स और अपडेट के बाद स्लो हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसी किसी समस्या को झेल रहे हैं तो टेंशन न लें। आज हम आपको 5 आसान हैक्स बताएंगे जिससे आप टीवी के स्लो इंटरफेस और लेट खुलने वाले ऐप्स की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
एनिमेशन स्पीड बदलें
कभी न कभी आपने भी अपने फोन में एनिमेशन स्पीड को चेंज करके फोन की परफॉर्मेंस को फास्ट किया होगा। ठीक ऐसे ही आप स्मार्ट टीवी में भी एनिमेशन स्पीड बदलकर टीवी को सुपरफास्ट बना सकते हैं। आज भी ज्यादातर टीवी कम RAM और कमजोर प्रोसेसर के साथ आते हैं। जबकि एनिमेशन उन्हें स्लो बना देता है। इसलिए एनिमेशन स्पीड बदलें
TV की एनिमेशन स्पीड कैसे बदलें?
- सबसे पहले टीवी की Settings > Device Preferences > About में जाएं।
- इधर अब टीवी के Build Number पर रिमोट से लगातार 7 बार क्लिक करें।
- अब टीवी का Developer Option ऑन हो जाएगा।
- इसके बाद Developer Options में जाकर Window Animation Scale, ट्रांजिशन एनीमेशन स्केल और एनिमेटर Duration Scale को 0.5x पर सेट कर दें।
बैकग्राउंड प्रोसेस की लिमिट बदलें
फोन के मुकाबले टीवी में मल्टीटास्किंग की जरूरत कम ही पड़ती है। ऐसे में आप बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को लिमिटेड करके भी इसकी स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
- इसके लिए भी Developer Options में जाएं।
- अब बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट को सेलेक्ट करें।
- यहां अब इसे 'At most 2 processes' पर सेट कर दें।
GPU रेंडरिंग भी करें ऑन
Developer ऑप्शंस ये ऑप्शन ऑन करने से भी आपका टीवी और ज्यादा फास्ट हो सकता है। इसे ऑन करने से ग्राफिकल टास्क के लिए CPU की बजाय GPU का यूज करेगा, जिससे इंटरफेस और एनिमेशन और ज्यादा बेहतर होगा।
- इसके लिए भी डेवलपर ऑप्शंस में जाएं।
- इसके बाद अब फाॅर्स GPU रेंडरिंग को यहां से ON कर लें।
इन दो सेटिंग्स को बदलें
बहुत सी TV मैन्युफैक्चरर कंपनियां Usage Data सेव करने के लिए टीवी से लगातार डेटा सेंड करने की परमिशन लेती हैं। इसलिए अगर आप बेहतर स्पीड चाहते हैं तो इसे भी ऑफ कर लें। इसके लिए टीवी की सेटिंग्स में जाएं और Usage & Diagnostics और फिर Send Usage Data वाले ऑप्शन को OFF कर लें। इसके साथ ही ऐप्स के Auto अपडेट भी ऑफ करके रखें।
TV Stick भी बेस्ट ऑप्शन
इन सभी सेटिंग को करने के बाद भी अगर आपका स्मार्ट टीवी स्लो चल रहा है, तो आप किसी अच्छे Android TV Stick या स्ट्रीमिंग बॉक्स का भी यूज कर सकते हैं। इनमें आपको ज्यादा RAM और बेहतर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो आपके पुराने टीवी को दमदार बना सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।