iPhone यूजर्स ध्यान दें! Truecaller इस तारीख से बंद कर देगा ये खास फीचर
ट्रूकॉलर iPhone यूजर्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर 30 सितंबर से बंद करने जा रहा है। कंपनी का फोकस अब एंटी-स्पैम फंक्शनलिटी को बेहतर बनाने पर है। यूजर्स को अपनी सेव की गई रिकॉर्डिंग डाउनलोड करने शेयर करने या iCloud में बदलने के तीन ऑप्शन दिए गए हैं। यह फैसला स्पैम कॉल से लड़ने के लिए लिया गया है। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यह फीचर अभी उपलब्ध है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी अपने आईफोन पर ट्रूकॉलर का इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल जल्द ही iPhone पर कंपनी कॉल रिकॉर्डिंग वाले फीचर को बंद करने जा रही है। ऐप के लिए कंपनी ने लगभग दो साल पहले Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए इस फीचर को पेश किया था। इससे पहले बता दें कि गूगल ने वॉयस कॉल से संबंधित एक्सेसिबिलिटी फीचर्स के लिए डिजाइन किए गए API पर कार्रवाई करने के बाद इसे ऑफ कर दिया गया था।
इस फंक्शनलिटी को बेहतर बनाने पर फोकस
अब कंपनी कॉल रिकॉर्डिंग वाले फीचर को छोड़कर अपना फोकस एंटी-स्पैम फंक्शनलिटी को बेहतर बनाने पर करेगी, जिसमें लाइव कॉलर आईडी के जरिए रीयल-टाइम कॉलर पहचान और स्पैम टेलीफोन कॉल को ऑटोमैटिक ब्लॉक करने जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कब से बंद हो रहा है ये फीचर?
टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रूकॉलर का कॉल रिकॉर्डिंग वाला फीचर 30 सितंबर से iPhone पर बंद हो सकता है। इतना ही नहीं ऐप में पहले से सेव की गई कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध नहीं रहेंगी। कंपनी का कहना है कि यह फैसला प्लेटफॉर्म द्वारा स्पैम कॉल से लड़ने के लिए और अपना फोकस एंटी-स्पैम फंक्शनलिटी को बेहतर बनाने के कारण लिया गया है।
यूजर्स को दिए तीन ऑप्शन
अपने सपोर्ट पेज पर, कॉलर आइडेंटिफिकेशन प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को तीन ऑप्शन दिए हैं जहां सेव की गई रिकॉर्डिंग डाउनलोड करके उन्हें अपने डिवाइस पर स्टोर कर सकते हैं या उन्हें ईमेल और अन्य मैसेजिंग ऐप्स के जरिए शेयर कर सकते हैं या अपनी स्टोरेज को Truecaller से iCloud में चेंज कर सकते हैं। हालांकि अभी Truecaller एंड्रॉइड पर अपने डायलर के जरिए एक अलग बटन दे रहा है जहां से आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।