Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Truecaller ने भारत में Android यूजर्स के पेश किया नया वॉयसमेल फीचर, अभी सभी के लिए है फ्री

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 09:30 PM (IST)

    Truecaller ने भारत में एक फ्री वॉयसमेल फीचर लॉन्च किया है, जिसका मकसद यूजर्स के लिए बिना किसी जरूरी कॉल को मिस किए, परेशान करने वाले और स्पैम कॉल से ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    Truecaller ने भारत में एक नया वॉयसमेल फीचर लॉन्च किया है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Truecaller ने भारत में एक वॉयसमेल फीचर लॉन्च किया है। ये नई फंक्शनैलिटी Android स्मार्टफोन यूजर्स को मिस्ड कॉल से ट्रांसक्राइब्ड वॉयस मैसेज पाने और पढ़ने की सुविधा देती है। ये फीचर अभी सभी भारतीय यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। Android के लिए Truecaller पर वॉयसमेल फंक्शनैलिटी एक्सेस करने के लिए, नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग इनेबल होना जरूरी है। Truecaller Premium यूजर्स Truecaller Assistant के जरिए अपग्रेडेड एक्सपीरिएंस पाने के लिए एलिजिबल हैं। वॉयसमेल फीचर स्पैम फिल्टरिंग ऑफर करता है और यूजर्स को प्लेबैक स्पीड एडजस्ट करने देता है। ये 12 भारतीय भाषाओं में AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन को भी सपोर्ट करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Truecaller का वॉयसमेल फीचर: ये कैसे काम करता है?

    कंपनी ने हाल ही में एक फोरम पोस्ट में घोषणा की कि उसका वॉयसमेल फीचर भारत में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। ये फीचर कॉल करने वालों को तब मैसेज छोड़ने देता है जब कोई यूजर कॉल मिस कर देते हैं। प्लेटफॉर्म वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करता है और उन्हें टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब करता है, जिससे आप पूरा मैसेज सुने बिना या तुरंत कॉल बैक किए बिना ये पढ़ सकते हैं कि किसी ने क्यों कॉल किया था।

    नया वॉयसमेल अभी भारत में सभी Truecaller यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, जिसमें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स भी शामिल हैं। वॉयसमेल फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, मोबाइल नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग इनेबल होना जरूरी है। एक बार सेट अप होने के बाद, वॉयसमेल ट्रांसक्रिप्शन दिखने में थोड़ा समय लग सकता है। सभी मैसेज ऐप में वॉयसमेल टैब से एक्सेस किए जा सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास Truecaller ऐप का लेटेस्ट वर्जन भी होना चाहिए।

    Truecaller का दावा है कि वॉयसमेल फीचर मैसेज को सीधे यूजर के डिवाइस पर स्टोर करता है, जिससे रिकॉर्डिंग पर पूरा कंट्रोल और प्राइवेसी मिलती है। इसमें स्मार्ट कॉल कैटेगरी, स्पैम फिल्टरिंग, एडजस्टेबल प्लेबैक स्पीड और 12 भारतीय भाषाओं में AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन शामिल है। इसमें हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, नेपाली, पंजाबी, संस्कृत और उर्दू शामिल हैं।

    Truecaller ने कन्फर्म किया है कि प्रीमियम यूजर्स को एक बेहतर Truecaller Assistant फीचर मिलेगा। जो कॉल का जवाब देता है, कॉल करने वालों से इंटरैक्ट करता है और पर्सनलाइज््ड ग्रीटिंग्स और एडवांस्ड कॉल हैंडलिंग ऑफर करता है।

    फिलहाल, वॉयसमेल फीचर सिर्फ भारत में Truecaller यूजर्स के लिए उपलब्ध है। Truecaller का कहना है कि टेस्टिंग और फीडबैक के बाद जल्द ही और देशों में वॉयसमेल फीचर का एक्सेस बढ़ाने की योजना है।

    यह भी पढ़ें: Christmas-New Year शॉपिंग में कहीं आपके साथ न हो जाए स्कैम, ये तरीके अपनाकर बचें