क्या आपके फोन पर भी आया ये मैसेज? असलियत जानना है बेहद जरूरी
क्या आपको भी हाल ही में अपने फोन पर ऐसा कोई मैसेज मिला है जिसमें कहा गया हो कि आप एक ऐप का इस्तेमाल करके टेलीमार्केटिंग कॉल्स और मैसेज से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको इस मैसेज की सच्चाई बताने जा रहे हैं दरअसल हाल ही में कई यूजर्स को AD-TRAIND-G नाम की आईडी से एक मैसेज मिला है आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी बार-बार आने वाली स्पैम कॉल्स और प्रमोशनल मैसेज से परेशान हैं? तो अब आप इससे बेहद आसानी से छुटकारा पा सकते हैं, जी हां, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI द्वारा एक बेहद ही शानदार ऐप पेश किया गया है, जिसका नाम TRAI DND है। इस ऐप के जरिए आप टेलीमार्केटिंग कॉल्स और मैसेज पर आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि इस ऐप को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, जिनकी अब प्रेस सूचना ब्यूरो यानी PIB फैक्ट चेक ने भी पुष्टि कर दी है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
पहले समझिए क्या है मामला?
दरअसल, हाल ही में कई यूजर्स को AD-TRAIND-G नाम की आईडी से एक मैसेज मिला है जिसमें लिखा गया है कि स्पैम कॉल से थक गए हैं? रिपोर्ट करें और स्पैम को कंट्रोल करने में मदद करें। रिपोर्ट करना, ब्लॉक करना या प्रमोशनल कॉल की परमिशन देना आसान है। अपने डिवाइस पर ट्राई डीएनडी ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप को आप Google Play या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Are you also receiving messages claiming that you can report, block, or allow promotional calls through the TRAI DND App on your phone⁉️#PIBFactCheck
✅ This message and claim are TRUE
✅ The app enables smartphone users to register their mobile numbers under DND to avoid… pic.twitter.com/M7HcJYKW6Q
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 17, 2025
पीआईबी ने की पुष्टि
वहीं, इस मैसेज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वक्त से चर्चा चल रही है कि कहीं ये ऐप फर्जी तो नहीं है, लेकिन हाल ही में पीआईबी ने इस बात की पुष्टि की है कि यह कोई फर्जी ऐप नहीं बल्कि एक सरकारी ऐप है और आप इसका इस्तेमाल स्पैम कॉल्स और प्रमोशन मैसेज को कंट्रोल करने के लिए कर सकते हैं। इसका इंटरफेस भी काफी आसान है। आप इसे काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह ऐप पूरी तरह से फ्री है।
क्यों इतना खास TRAI DND ऐप?
आपको बता दें कि यह ट्राई द्वारा पेश किया गया एक बहुत ही कमाल का ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप आसानी से स्कैम और एसएमएस की रिपोर्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप यहां से प्रमोशनल कॉल्स को भी ब्लॉक कर सकते हैं। दरअसल, इस ऐप का मकसद टेलीमार्केटर्स द्वारा भेजे जा रहे बेकार के मैसेज से यूजर्स को बचाना है। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि आईफोन यूजर्स इसे एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।