स्पैम कॉल्स से मिल जाएगा छुटकारा, यहां जानें इन्हें ब्लॉक करने के तरीके, मिनटों का है काम!
मोबाइल यूजर्स अक्सर ही स्पैम कॉल्स से परेशान रहते हैं। ये न सिर्फ प्रमोशनल और मार्केटिंग वाले होते हैं। बल्कि फ्रॉड्स भी लोगों को ऐसे कॉल्स के जरिए अपना शिकार बना लेते हैं। ऐसे में इनसे बचने के लिए सावधान रहना तो जरूरी है ही। साथ ही इनसे परेशान होने से बचने के लिए इन्हें ब्लॉक करना भी जरूरी होता है। आइए जानते हैं इसका तरीका।

टेक्नोलॉजी डेस्क,नई दिल्ली। स्पैम कॉल्स काफी परेशान करने वाले होते हैं। ये अक्सर मार्केटिंग या प्रमोशनल कॉल्स होते हैं। काफी बार फ्रॉड्स भी लोगों को फंसाने के लिए कॉल करते हैं। इन्हें अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं या फोन को साइलेंट कर छोड़ देते हैं। लेकिन, लंबे समय तक ऐसा कर पाना भी आसान नहीं होता। क्योंकि, ऐसा करने से जरूरी कॉल्स मिस हो सकते हैं। ऐसे में हम यहां आपको स्पैम कॉल्स से बचने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
एंड्रॉयड फोन्स में स्पैम कॉल्स को ऐसे करें ब्लॉक
नेशनल 'डू नॉट कॉल' रजिस्ट्री में रजिस्ट्रेशन कराएं
स्पैम कॉल को ब्लॉक करने का सबसे आसान तरीका है अपने नंबर को नेशनल कस्टमर प्रेफरेंस रजिस्टर (NCPR) में रजिस्टर करना, जिसे पहले नेशनल डू नॉट कॉल रजिस्ट्री (NDNC) के नाम से जाना जाता था। यह सर्विस यूजर्स को टेलीमार्केटिंग कॉल मिलने से रोकती है।
DND सर्विस ऐसे करें एक्टिव:
- अपना SMS ऐप ओपन करें और 'START' टाइप करें और इसे 1909 पर भेजें।
- इसके बाद आपको बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी आदि जैसी कैटेगरी की एक लिस्ट मिलेगी, जिनमें से हर का एक यूनिक कोड होगा।
- आप जिस कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसकी कैटेगरी के कॉरेस्पॉन्डिंग कोड के साथ जवाब दें।
- इस प्रोसेस के बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा और DND सर्विस 24 घंटे के भीतर एक्टिव हो जाएगी।
- ये सर्विस बैंकों या सर्विस प्रोवाइडर्स के जरूरी अलर्ट को प्रभावित किए बगैर थर्ड पार्टी से अनवांटेड कमर्शियल कॉल्स को प्रभावी ढंग से रोकती है।
टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा DND सर्विस एक्टिवेट करें:
आप सीधे अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से भी DND सर्विस एक्टिव कर सकते हैं:
- Jio के लिए आपको MyJio ऐप > सेटिंग्स > सर्विस सेटिंग्स > डू नॉट डिस्टर्ब पर जाएं। उन कैटेगरी को सेलेक्ट करें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
- Airtel के लिए आपको airtel.in/airtel-dnd पर जाएं, अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करें। फिर उन कैटेगरी को सेलेक्ट करें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
- Vi (Vodafone Idea) के लिए discover.vodafone.in/dnd पर जाएं, अपनी डिटेल एंटर करें और ब्लॉक करने के लिए कैटेगरी सेलेक्ट करें।
- BSNL: अपने BSNL नंबर से 1909 पर 'start dnd' भेजें, फिर उन कैटेगरी को सेलेक्ट करें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
स्पैम कॉल्स को मैनुअली करें ब्लॉक
- आप मैनुअल तरीके से अलग-अलग नंबर ब्लॉक भी कर सकते हैं:
- इसके लिए एंड्रॉयड फोन ऐप ओपन करें और कॉल हिस्ट्री पर जाएं।
- स्पैम कॉन्टैक्ट पर टैप करके रखें, फिर 'ब्लॉक' या 'रिपोर्ट' को सेलेक्ट करें।
- यह तरीका उपयोगी है, लेकिन सीमित हो सकता है, क्योंकि स्पैम कॉल करने वाले अक्सर नंबर बदलते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: 108MP कैमरे वाला ये 5G फोन मिल रहा है सस्ता, 12 हजार से कम में खरीदने का है मौका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।