Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year End 2022: इस साल इन प्रीमियम फोन की रही धूम, Apple, Samsung लेकर Oneplus तक लिस्ट में शामिल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 04:00 PM (IST)

    टेक्नोलॉजी के लिए 2022 काफी खास साल रहा है। इस साल कई बड़े बदलाव हुए जिसमें 5G लॉन्च के साथ कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए । इसमें कई स्मार्टफोन ऐसे थे जो अपनी प्रिमियम क्वालिटी और डिजाइन लिए जाने जाते हैं। आप हम इन्हीं प्रीमियम फोन्स की बात करेंगे।

    Hero Image
    Premium Smartphone of 2022 galaxy S22 ultra, Pixel 7 pro

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। 2022 टेक्नोलॉजी की दृष्टि से काफी बेहतरीन साल रहा है। इस साल भारत में कई बड़े बदलाव हुए, 5G के लॉन्च से लेकर Apple iPhone 14 सीरीज लॉन्च ने 2022 को यादगार बना दिया है। इतना ही नहीं, ये साल नवाचार की दृष्टि से काफी सही रहा है, जहां Nothing ने यूनिक डिजाइन पेश किया है, वहीं ऐपल ने अपने नए आईफोन सीरीज में इमरजेंसी SOS सर्विस का विकल्प दिया है। आप हम कुछ ऐसे प्रीमियम फोन की बात करेंगे, जो इस साल के हाइलाइट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple iPhone 14 सीरीज

    ये सीरीज लॉन्च के साथ ही कई बड़े बदलाव लाई है। Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro में डायनेमिक आइलैंड और 2016 के बाद आईफोन में अब तक का सबसे बड़ा कैमरा पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको वीडियो के लिए ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, एक्शन मोड और इमरजेंसी SOS की भी सुविधा दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Christmas Gift under 1500: ये गिफ्ट जीत लेंगे अपनों का दिल, नहीं मिलेगा इससे सस्ता विकल्प

    Samsung Galaxy S22 Ultra

    Samsung Galaxy S22 Ultra सैगसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसमें आपको 108MP क्वाड-रियर कैमरा सेटअप, S-पेन और कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। बता दें कि यह 2022 का सबसे अच्छा एंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन कहा जा रहा है।

    Samsung Galaxy Z Fold 4

    Samsung Galaxy Z Fold 4 सैससंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन है। यह एक ऐसा डिवाइस है, जिसमें कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों का फायदा मिलता है। Galaxy Z Fold 4 एक नए टास्कबार के साथ आता है जो सहज मल्टीटास्किंग अनुभव, फ्लैगशिप कैमरा का ऑप्शन देता है। कंपनी ने इसे पुराने मॉडल से काफी अपग्रेड किया है।

    Google Pixel 7 Pro

    Google का Pixel स्मार्टफोन अपने कैमरा फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। आज हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं, वो Pixel 7 Pro है। इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा 12MP सेकेंडरी कैमरा और 48MP का एक अन्य कैमरा भी है। ये फोन भी कैमरा की दृष्टि से काफी अच्छा है।

    Nothing Phone(1)

    Nothing Phone(1) 2022 में लॉन्च किया गया सबसे अनोखा डिजाइन वाला स्मार्टफोन है। इसमें ग्लिफ़ इंटरफेस के साथ एक ट्रांसपेरेंट बैक है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है, जो इसे अलग बनाता है। हालांकि यह मीड रेज फोन है, लेकिन प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है।

    OnePlus Nord 2T

    OnePlus Nord 2T भी मिड रेंज फोन है, जिसकी कीमत 28,999 रुपये है। इस फोन में आपको अच्छे परफॉर्मेंस, बेहतरीन डिस्प्ले जैसे फायदें मिलते हैं। कैमरा की बात करें तो इसमें OIS के साथ 50MP का Sony IMX766 मुख्य कैमरा, 120 डिग्री FOV के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और डुअल LED फ्लैश के साथ 2MP का मोनो लेंस मिलता है।

    यह भी पढ़ें-अनचाही कॉल्स से हो गए हैं परेशान? मिनटों में पा सकते हैं छुटकारा, फॉलो करें ये तरीके