Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Christmas Gift under 1500: ये गिफ्ट जीत लेंगे अपनों का दिल, नहीं मिलेगा इससे सस्ता विकल्प

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 03:36 PM (IST)

    नया साल पास आने वाला है। ऐसे में आप अपने अपनों के क्रिसमस या नए साल पर गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ सस्ते विकल्प लेकर आएं है। ये किफायती होने के साथ-साथ काफी अच्छे हैं। इसमें BoAt और Noise जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट भी शामिल हैं।

    Hero Image
    Best Christmas gift for your close one under 1500

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। 2022 अपने आखिरी मोड़ पर है और हम नए साल के भय स्वागत के लिए तैयार भी है। साल के आखिर के कुछ दिन कई खुशियों का जरिया बनता है। क्रिसमस जैसे त्यौहारों को पूरा भारत मनाता है। ऑफिस, स्कूल यहां तक कि हम अपने घरों में भी इसको सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी अपने को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं और आपका बजट कम है, तो आप हमारे द्वारा बताए गए विकल्प को देख सकते हैं, जिसकी कीमत 1500 रुपये से कम है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noise ColorFit Caliber स्मार्टवॉच

    इस लिस्ट में पहला नाम Noise ColorFit Caliber है, जिसे आप 1, 499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 4.2 सेमी की LCD फुल टच स्क्रीन, 150+ कस्टमाइड और क्लाउड बेस्ड वॉच फेस और 60 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं | इसमें आपको 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ भी मिलती है।

    यह भी पढ़ें - अनचाही कॉल्स से हो गए है परेशान? तो मिनटों में इनसे पा सकेंगे छुटकारा, फॉलो करें ये तरीके

    boAt Airdopes 161 ईयरबड्स

    इन ईयरबड्स को आप 1,199 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। Airdopes 161 TWS ईयरबड्स में आपको 10mm ड्राइवर्स, ब्लूटूथ v5.1 वायरलेस तकनीक और ASAP चार्ज तकनीक मिलती है।इसकी मदद से ईयरबड्स को केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 180 मिनट तक का प्लेटाइम मिलता है।इसके अलावा इसमें आपको IPX5 मार्क्ड वाटर रेसिस्टेंट फीचर भी है, जो इसे वर्कआउट के समय भी इस्तेमाल करने देता है।

    Mivi Fort S16 साउंडबार

    अगर आप कोई साउंडबार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे आप फ्लिपकार्ट पर 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं। ये आपको 6 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है। इसमें आपको 5.1 ब्लूटुथ वर्जन, वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग, USB, AUX आदि की सुविधा मिलती है।

    boAt Stone 190F 5 W Bluetooth स्पीकर

    ये बोट की वायरलेस स्पीकर है, जिसकी कीमत केवल 949 रुपये है। यह आपको एक बार के चार्ज में 4 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है। इसमें आपको ब्लूटूथ वर्जन 5.0,10 मीटर की वायरलेस रेंज और वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।

    boAt Wave beat स्मार्टवॉच

    इस स्मार्टवॉच को 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 550nits है। इसमें आपको हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग की सुविधा मिलती है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है।

    यह भी पढ़ें -लगभग आधी कीमत पर खरीद सकते हैं Samsung का ये फोन, मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट