Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CES में दिखाई दिए 5 अजीबोगरीब प्रोडक्ट्स, बिल्ली वाले एयर प्यूरीफायर से लेकर नमक वाले चम्मच तक, देखें लिस्ट

    इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2025 में कई जबरदस्त गैजेट्स दिखाई दिए। इनमें काफी नई टेक्नोलॉजी थी। कई नई कंपनियों ने भी इसमें हिस्सा लिया। हालांकि एक तरह जहां कई जबरदस्त गैजेट्स दिखाई दिए। वहीं कई अजीबोगरीब या वियर्ड लगने वाले गैजेट्स भी थे। ऐसे में हम आपको यहां 5 ऐसे ही गैजेट्स के बारे में बताने जा रहा हैं।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 11 Jan 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2025 के दौरान कई अजीबोगरीब गैजेट्स भी दिखाई दिए।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो(CES) 2025 के दौरान, बहुत सारे टेक अनाउंसमेंट हुए। इन अनाउंसमेंट्स में कई जबरदस्त टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का कॉम्बो देखने को मिला। हालांकि, इस शो में कुछ ऐसे गैजेट्स भी दिखाई दिए जिनके बारे में आप सोच नहीं सकते। या यूं कहें कि आप इन्हें विचित्र कह सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ गैजेट्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swippitt का टोस्टर-इंस्पायर्ड फोन चार्जर

    स्विपिट ने एक यूनिक चार्जिंग हब इंट्रोड्यूस किया जो टोस्टर जैसा दिखता है। ये डिवाइस एक्सटर्नल बैटरी चार्ज करता है जो स्विपिट के लिंक फोन केस में फिट होती है, जिससे यूजर्स बिना कॉर्ड या वायरलेस चार्जिंग स्टेशन के बैटरी को आसानी से स्वैप आउट कर सकते हैं।

    AutoKeybo: द रिट्रैक्टेबल कीबोर्ड

    ऑटोकीबो एक रिट्रैक्टेबल कीबोर्ड है जो अपनी कीज़ के नीचे एक ट्रैकपैड और नंबर पैड दिखाता है। बिल्ट-इन कैमरा का इस्तेमाल करते हुए, यह हाथों की पोजीशन का पता लगाता है और ऑटोमैटिकली सेटअप के बीच स्विच करता है। इसका उद्देश्य डिवाइस के बीच हाथों की मूवमेंट को कम करके प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना है। कीबोर्ड की कीमत 700 डॉलक है।

    LG का एयरोकैटटावर: एक एयर प्यूरीफायर और कैट ट्री कॉम्बो

    LG का एयरोकैटटावर एक एयर प्यूरीफायर है। ये एक एयर प्यूरीफायर है जो आपके पेट्स के लिए कैट टावर के रूप में भी काम करता है। यहां तक कि इसके कैट टावर पार्ट में भी कुछ निफ्टी फीचर्स हैं। इसमें एक हीटेड स्पॉट है जो आपकी बिल्लियों को पसंद आएगा और पेट डैंडर के लिए एक फिल्टर भी यहां है।

    LG के एयरोकैटटावर एयर प्यूरीफाइड का एक आर्म वजन करने वाले स्केल के रूप में भी काम करता है। ये एक स्मार्ट प्रोडक्ट है जो LG थिंकक्यू ऐप के जरिए कनेक्ट हो सकता है। इससे आप बिल्ली के वजन और वे कितने समय से सो रही हैं, जैसी सभी डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

    Roborock Saros Z70: क्लाइम्बिंग एंड पिकिंग वैक्यूम क्लीनर

    रोबोरोक नए सरोस Z70 के साथ रोबोट वैक्यूम क्लीनर स्पेस में क्रांति ला रहा है। इसमें विचित्र ये है कि इसमें हेल्प करने के लिए एक हैंड है जो इसके सर्कुलर बॉडी के अंदर रहता है। ये ब्रांड के किसी भी अन्य रोबोट वैक्यूम क्लीनर की तरह काम करता है, लेकिन आपको यहां एक आर्म भी मिलता है जो आपको गिरी हुई चीजों को उठाने देता है।

    तो यह रास्ते में चप्पल जैसी चीजें उठा सकता है, या गिरे हुए कचरे का ध्यान रख सकता है। इतना ही नहीं, आर्म रोबोट को सीढ़ियों पर भी चढ़ने में मदद करता है। हालांकि, यह फीचर इस साल के अंत में उपलब्ध होगा।

    Kirin का इलेक्ट्रिक सॉल्ट स्पून

    इस साल किचन के सबसे इनोवेटिव इनोवेशन में से एक किरिन इलेक्ट्रिक साल्ट स्पून है। ये ठीक वैसे ही काम करता है जैसा इसके नाम से पता चलता है। चम्मच बिना कोई अतिरिक्त नमक डाले आपके खाने का स्वाद नमकीन बना देता है। किरिन नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है जो आपकी टेस्ट बड्स को नमक का पता लगाने के लिए ट्रिक करने के लिए छोटे इलेक्ट्रिकल पल्स का इस्तेमाल करती है।

    इसलिए जो लोग अपने सॉल्ट कंजप्शन को मैनेज कर रहे हैं, उनके लिए ये एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जो स्वाद से समझौता नहीं करता है। हैंडल में "नमक" के लेवल के लिए चार सेटिंग्स भी हैं।

    यह भी पढ़ें: BSNL का टावर लगाने के नाम पर हो रही है ठगी, इस वेबसाइट से रहें बचकर, कंपनी ने जारी किया अलर्ट