Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का टावर लगाने के नाम पर हो रही है ठगी, इस वेबसाइट से रहें बचकर, कंपनी ने जारी किया अलर्ट

    सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है। कंपनी ने बताया है कि एक फर्जी वेबसाइट के जरिए ठग मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन के फेक प्रॉमिसेज कर रहे हैं और बदले में लोगों को हर महीने पैसे देने की बात कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने X पर इस बारे में एक पोस्ट भी शेयर किया है। आइए जानते हैं डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 11 Jan 2025 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने कस्टमर्स के लिए एक जरूरी वार्निंग जारी की है। ये फ्रॉड स्कीम्स से रिलेटेड है जिसमें मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन के फेक प्रॉमिसेज किए जा रहे हैं। अगर आप अपनी प्रॉपर्टी पर टावर इंस्टॉलेशन को इनेबल करके कमाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह अलर्ट निश्चित रूप से आपके लिए है। आइए जानते हैं डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टावर इंस्टॉलेशन' से कमाई वाली फेक वेबसाइट

    https://bsnltowersite.in/ नाम की एक वेबसाइट फेक तरीके से BSNL को रिप्रेजेंट करने का दावा कर रही है। ये रूरल, सेमी-अर्बन और अर्बन एरियाज में रूफटॉप्स पर टावर लगाने के लिए 25,000 रुपये से 50,000 रुपये तक के मंथली पेमेंट्स का प्रॉमिस करती है।

    हालांकि, BSNL ने क्लैरिफाई किया है कि ये वेबसाइट गवर्नमेंट-ओन्ड टेलीकॉम कंपनी से एफिलिएटेड नहीं है और ये एक 'स्कैम' है, जिसे टावर लगाने के लिए स्पेस उधार देकर, पैसा कमाने में इंटरेस्टेड किसी भी व्यक्ति की पर्सनल इनफार्मेशन चुराने के लिए डिजाइन किया गया है।

    BSNL की ऑफिशियल वार्निंग

    BSNL ने इस फर्जी वेबसाइट के बारे में देश भर में अपने कस्टमर्स को अलर्ट करने के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। कंपनी ने बताया है कि ये वेबसाइट फाल्स प्रॉमिसेज करके लोगों को गुमराह कर रही है और यूजर्स से इससे किसी भी क्लेम या मैसेज को इग्नोर करने का आग्रह किया है। कस्टमर्स को इसे आइडेंटिफाई करने और सावधान रहने में मदद करने के लिए BSNL ने फेक वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।

    टावर इंस्टॉलेशन पर BSNL का स्टेटमेंट

    जब टेलीकॉम कंपनियां टावर लगाती हैं, तो वे प्रॉपर्टी ओनर को मंथली रेंट देती हैं। हालांकि, BSNL ने कन्फर्म किया कि वह ऐसी वेबसाइट्स के जरिए काम नहीं करती है और अनरियलिस्टिक क्लेम नहीं करती है। टावर इंस्टॉलेशन से रिलेटेड किसी भी इन्क्वायरी के लिए कस्टमर्स को सीधे कंपनी से कॉन्टैक्ट करने की सलाह दी जाती है।

    ऐसे स्कैम से खुद को कैसे प्रोटेक्ट करें?

    अगर आपको किसी भी तरह के टेक्स्ट मैसेज या ऑफर मिलते हैं जो टावर इंस्टॉलेशन के लिए हाई पेमेंट्स का प्रॉमिस करते हैं, तो आपको उन्हें तुरंत वेरिफाई करने की जरूरत है। एक्शन लेने या अपनी डिटेल्स के साथ आगे बढ़ने से पहले आप ऑफिशियल सोर्सेज से चेक कर सकते हैं। स्कैम से खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए अनवेरिफाइड वेबसाइट्स पर पर्सनल या फाइनेंशियल इनफार्मेशन शेयर करने से भी बचना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: 18 साल का हुआ iPhone, 9 महीने में तैयार हुई डिजाइन को जॉब्स ने किया था रिजेक्ट, 2MP का था कैमरा