Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10G की स्पीड भी देख ली...अब आगे क्या? फ्यूचर में इन टेक्नोलॉजी पर चलेगा Super-Fast इंटरनेट

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 01:19 PM (IST)

    हाल ही में चीन ने 10G नेटवर्क की पहली झलक पेश करके फिर दुनिया को चौंका दिया है। 10G की स्पीड देखने के बाद बहुत से लोग ये जानने के लिए भी अब काफी ज्यादा एक्ससिटेड होंगे कि फ्यूचर में इंटरनेट और किस टेक्नोलॉजी पर चल सकता है। तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे। इस 10G नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 9834 Mbps दर्ज की गई है।

    Hero Image
    इन तीन तरह से भी फ्यूचर में चलेगा Super-Fast इंटरनेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पहले चीन ने DeepSeek पेश करके AI की दुनिया में तहलका मचाया और अब 10G नेटवर्क की पहली झलक पेश करके फिर दुनिया को चौंका दिया है। जहां अभी भारत में 5G नेटवर्क पूरी तरह से सभी इलाकों में नहीं पहुंच पाया है तो दूसरी तरफ पड़ोसी देश चीन ने 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च कर टेक वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है। इस 10G नेटवर्क की स्पीड की बात करें तो टेस्टिंग में इसने 9,834 Mbps डाउनलोड स्पीड हासिल की है जबकि अपलोड स्पीड 1,008 Mbps देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस नेटवर्क की लेटेंसी सिर्फ 3 मिलीसेकंड दर्ज की गई है। यानी देखा जाए तो अब बड़ी-बड़ी फाइलें कुछ ही सेकंड में डाउनलोड हो जाएंगी। लेकिन असली सवाल ये है कि जब 10G आ गया है, तो अब इसके आगे हमें क्या और कुछ नया देखने को मिल सकता है? क्या कोई इससे भी बेहतर टेक्नोलॉजी आ सकती है या फ्यूचर में इंटरनेट किसी नई टेक्नोलॉजी पर चल सकता है। तो चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    फ्यूचर में ऐसे भी दौड़ेगा इंटरनेट...

    10G की स्पीड देखने के बाद बहुत से लोग ये जानने के लिए भी अब काफी ज्यादा एक्ससिटेड होंगे कि फ्यूचर में इंटरनेट और किस टेक्नोलॉजी पर चल सकता है। तो आज हम आपको ऐसी ही तीन खास टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। इनमें से एक की एंट्री तो बहुत जल्द भारत में होने जा रही है।

    Li-Fi

    ऐसा कहा जा रहा क्या हम अब Li-Fi यानी Light Fidelity की ओर भी बढ़ सकते हैं, जो डेटा को लाइट रेज से ट्रांसफर करता है। इस Li-Fi टेक्नोलॉजी में सिग्नल भेजने और रिसीव करने के लिए लाइट का यूज किया जाता है।

    क्वांटम इंटरनेट

    फ्यूचर में हमें क्वांटम इंटरनेट भी देखने को मिल सकता है जो हैकिंग-प्रूफ कनेक्शन और Near-Zero लेटेंसी तक ऑफर कर सकता है जो 10G को भी लेटेंसी के मामले में पीछे छोड़ सकता है।

    सैटेलाइट-बेस्ड नेटवर्क्स

    यही नहीं फ्यूचर में हमें बड़े लेवल पर सैटेलाइट-बेस्ड नेटवर्क्स भी देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी से कई देशों में इसकी शुरुआत हो चुकी है जिसमें सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड आमतौर पर 25 से 150 एमबीपीएस के बीच दर्ज की गई है। जल्द ही सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस भारत में भी आ सकती है।

    यह भी पढ़ें: LiFi: LED बल्ब से मिलेगी WiFi से 100 गुना तेज इंटरनेट स्पीड, पलक झपकते ही डाउनलोड होंगी 18 मूवी