10G की स्पीड भी देख ली...अब आगे क्या? फ्यूचर में इन टेक्नोलॉजी पर चलेगा Super-Fast इंटरनेट
हाल ही में चीन ने 10G नेटवर्क की पहली झलक पेश करके फिर दुनिया को चौंका दिया है। 10G की स्पीड देखने के बाद बहुत से लोग ये जानने के लिए भी अब काफी ज्यादा एक्ससिटेड होंगे कि फ्यूचर में इंटरनेट और किस टेक्नोलॉजी पर चल सकता है। तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे। इस 10G नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 9834 Mbps दर्ज की गई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पहले चीन ने DeepSeek पेश करके AI की दुनिया में तहलका मचाया और अब 10G नेटवर्क की पहली झलक पेश करके फिर दुनिया को चौंका दिया है। जहां अभी भारत में 5G नेटवर्क पूरी तरह से सभी इलाकों में नहीं पहुंच पाया है तो दूसरी तरफ पड़ोसी देश चीन ने 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च कर टेक वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है। इस 10G नेटवर्क की स्पीड की बात करें तो टेस्टिंग में इसने 9,834 Mbps डाउनलोड स्पीड हासिल की है जबकि अपलोड स्पीड 1,008 Mbps देखने को मिली है।
वहीं, इस नेटवर्क की लेटेंसी सिर्फ 3 मिलीसेकंड दर्ज की गई है। यानी देखा जाए तो अब बड़ी-बड़ी फाइलें कुछ ही सेकंड में डाउनलोड हो जाएंगी। लेकिन असली सवाल ये है कि जब 10G आ गया है, तो अब इसके आगे हमें क्या और कुछ नया देखने को मिल सकता है? क्या कोई इससे भी बेहतर टेक्नोलॉजी आ सकती है या फ्यूचर में इंटरनेट किसी नई टेक्नोलॉजी पर चल सकता है। तो चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं...
फ्यूचर में ऐसे भी दौड़ेगा इंटरनेट...
10G की स्पीड देखने के बाद बहुत से लोग ये जानने के लिए भी अब काफी ज्यादा एक्ससिटेड होंगे कि फ्यूचर में इंटरनेट और किस टेक्नोलॉजी पर चल सकता है। तो आज हम आपको ऐसी ही तीन खास टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। इनमें से एक की एंट्री तो बहुत जल्द भारत में होने जा रही है।
Li-Fi
ऐसा कहा जा रहा क्या हम अब Li-Fi यानी Light Fidelity की ओर भी बढ़ सकते हैं, जो डेटा को लाइट रेज से ट्रांसफर करता है। इस Li-Fi टेक्नोलॉजी में सिग्नल भेजने और रिसीव करने के लिए लाइट का यूज किया जाता है।
क्वांटम इंटरनेट
फ्यूचर में हमें क्वांटम इंटरनेट भी देखने को मिल सकता है जो हैकिंग-प्रूफ कनेक्शन और Near-Zero लेटेंसी तक ऑफर कर सकता है जो 10G को भी लेटेंसी के मामले में पीछे छोड़ सकता है।
सैटेलाइट-बेस्ड नेटवर्क्स
यही नहीं फ्यूचर में हमें बड़े लेवल पर सैटेलाइट-बेस्ड नेटवर्क्स भी देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी से कई देशों में इसकी शुरुआत हो चुकी है जिसमें सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड आमतौर पर 25 से 150 एमबीपीएस के बीच दर्ज की गई है। जल्द ही सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस भारत में भी आ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।