Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA World Cup 2022 देखने के लिए सैमसंग के इन टीवी के साथ मिल रहा है 1 लाख से ऊपर का स्मार्टफोन फ्री

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 04:09 PM (IST)

    FIFA World Cup 2022 फाइनल देखने के लिए अगर आप भी लेने जा रहे हैं नया टीवी तो ये खबर आप ही के लिए हैं। सैमसंग ने फीफा के लिए विशेष ऑफर निकाले हैंजिसके तहत कंपनी अपने टीवी के साथ 1 लाख वाला Samsung स्मार्टफोन फ्री दे रही है।

    Hero Image
    FIFA World Cup 2022 Samsung offer photo credit- Samsung

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। FIFA World Cup 2022 जैसे जैसे अपने क्वार्टर फाइनल से फाइनल की ओर बढ़ रहा है वैसे ही इस खेल का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। अब इसी रोमांच को दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung भुनाने में लग चुकी है। सैमसंग ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल को देखते हुए अपने प्रीमियम टीवी के लिए बिग गेम फेस्ट ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी ग्राहकों को प्रीमियम टीवी पर आकर्षित ऑफर देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन टीवी पर मिलेंगे ऑफर

    सैमसंग बिग गेम फेस्ट के जरिये अपने नियो QLED 8K टीवी , नियो QLED टीवी , QLED टीवी और द फ्रेम टीवी जैसे सैमसंग के बड़ी स्क्रीन वाले प्रीमियम टीवी के साथ द फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर पर भी विशेष ऑफर प्रदान कर रही है।

    क्या है ये ऑफर

    बताई गई सूची में से जब ग्राहक कोई टीवी खरीदेगा तो उसे कंपनी का 1 लाख 09 हज़ार 999 रुपए वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन फ्री मिल सकता है। इसके अलावा इन टीवी के साथ 49,900 रुपए की कीमत का सैमसंग अल्ट्रा स्लिम साउंडबार HW-S801B भी फ्री मिल सकता है। ग्राहकों को 75 इंच के Samsung UHD TV को खरीदने पर 18,400 रुपये की कीमत वाला Samsung Galaxy A23 फ्री मिल सकता है।

    टीवी के साथ कंपनी अपने फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर पर भी ऑफर दे रही है। सैमसंग के इस प्रोजेक्टर को खरीदने पर ग्राहकों को 17,990 रुपए की कीमत का सैमसंग साउंड टावर T40 फ्री मिल सकता है।

    इसके अलावा सैमसंग अपने ग्राहकों को बैंक ऑफर के जरिये अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिलवा रहा है। ग्राहकों को ICICI, Kotak और RBL बैंक के जरिये EMI का विकल्प पेश किया जा रहा है। इसमें उन्हें 1,990 रुपये से शुरू होने वाली आसान मासिक किस्तों के साथ उत्पाद पर 20 प्रतिशत तक का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल सकता है।

    कहां मिलेंगे ये ऑफर

    सैमसंग बिग गेम फेस्ट ऑफर देश के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगे।

    सैमसंग के अनुसार भारत में फुटबॉल विश्व कप का बुखार चढ़ हुआ है। फीफा के दीवाने इस खेल को बड़ी स्क्रीन पर अपने टेलीविजन के जरिये देखने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते। इसी को देखते हुए कंपनी ने ‘बिग गेम फेस्ट’शुरू किया है ताकि जो दर्शक कतर नहीं जा सकते वो अपने घर पर ही बड़ी स्क्रीन पर विश्व कप का लुत्फ़ उठा सकें। इसके साथ ही फ्री साउंड बार से स्टेडियम जैसा शोर भी सुना जा सकेगा।

    Samsung Neo QLED 8K TV के फीचर्स 

    Neo QLED 8K TV में 100 मिलियन लाइट्स के साथ हर छोटी से छोटी बारीकी को देखा जा सकता है जिससे आपको बेहतरीन ब्राइटनेस के साथ टीवी में तस्वीरें देखने को मिलती हैं। यह रियल डेप्थ एनहांसर के साथ न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 8K पर काम करता है। इस लाइनअप में तीन सीरीज मौजूद हैं, जिसमें 65-इंच से 85-इंच की स्क्रीन साइज शामिल है।

    Samsung Neo QLED TV के फीचर्स 

    Neo QLED TV क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जो सामान्य LED के मुकाबले 40वें हिस्से तक छोटे क्वांटम मिनी LED पर संचालित हैं। डिस्प्ले की ब्राइटनेस को सटीक तरीके से नियंत्रित करने के लिए इसमें एक उन्नत लुमिनस स्केल दिया गया है। कंपनी ने इसमें बिल्ट-इन IoT(Internet of Things) हब है जो आपके सभी स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल करने में सपोर्ट करता है। इसमें मौजूद स्लिम फिट कैमरे के जरिये आप अपने टीवी के जरिये ही वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy M04: सैमसंग ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगी 8 GB तक रैम और 128 GB स्टोरेज